परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के विभिन्न गांवों में किसानों द्वारा खुलेआम पराली जलाने से वातावरण को प्रदूषित हो रही है इससे अगलगी की घटना होने से संभावना बढ़ गई है। सरकार द्वारा पराली नहीं जलाने का निर्देश दिए जा रहे हैं, लेकिन इसका पालन करना किसान उचित नहीं समझते और प्रशासन के आदेश के अवहेलना करते नजर आ रहे हैं।
सब कुछ जानते हुए भी किसान खुलेआम पराली जलाकर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के साथ- साथ अपनी खेतों की उर्वरा शक्ति को भी नष्ट कर रहे हैं। स्थानीय अधिकारी इसे रोक पाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहे हैं। इससे उठते धुआं के कारण पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है साथ ही धरती में छुपे मित्र किट मर रहे हैं इससे आने वाले समय में यह धरती बंजर हो सकती है।
किसान नहीं संभले तो भुगतना होगा खामियाजा :
खेतों में रबी फसल की कटाई हो चुकी है। तापमान काफी बढ़ गया है। सरकार की चेतावनी के बावजूद किसान पराली जलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। वैज्ञानिक द्वारा चेतावनी दी जा रही है कि पराली जलाने से एक दिन जमीन बंजर हो जाएगी। खाने के लिए लोग दाने-दाने को मोहताज हो जाएंगे। पराली जलाने का मतलब आने वाली पीढ़ी की खुशहाली नष्ट करना है। खेतों में छिपे मित्र किट को 50 डिग्री से ज्यादा तापमान सहने की क्षमता नहीं होती है।राली नहीं जले इसके लिए सभी किसान सलाहकार को पूर्व ही निर्देश दिया गया है कि अगर कोई भी किसान पराली जलाते हुए पकड़े जाएं तो उनका रजिस्ट्रेशन खत्म करते हुए सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित कर दिया जाए। पराली नहीं जलाने के लिए किसानों को जागरूक भी किया जा रहा है, लेकिन इसका कोई प्रभाव नहीं दिख रहा है। किसान किसी कार्रवाई के भय के बिना खुलेआम पराली जला रहे हैं। ज्ञात हो कि प्रखंड क्षेत्र इलाके के कचनार, कौली छपरा, भरवलिया, महानगर, बावनडीह, नयागांव, छितौली, बघौना आदि गावों में पराली जलाई जा रही है। इस संबंध में पूछे जाने पर बीएओ रामकिशोर शर्मा ने कहा कि समय रहते किसान नहीं चेते तो इसका खामियाजा सभी को भुगतना पड् सकता है। पराली जलाने की किसी तरह की सूचना मिलती है तो संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध सरकार के गाइडलाइन के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
—
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…