परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुआरी वार्ड नंबर 3 में बीते 16 जुलाई को मारपीट मामले में हुई वृद्ध की हत्या मामले में फरार चल रहे आरोपी ने को सीजीएम कोर्ट में आत्मसमर्पण किया.बताते चलें कि बीते 14 जुलाई की देर संध्या दो पाटीदार सहाजन साह और स्व. महाजन साह के पुत्रों के बीच किसी मामले को लेकर तू तू मैं मैं होने लगा. जिसके बाद यह मामला खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया और दोनों तरफ से लाठियां चलने लगी. जिसमें सहजन शाह के सर पर लाठी से गंभीर चोट लग जाने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जहां परिजन उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराये.
लेकिन हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें रेफर कर दिया. जहां परिजन गोरखपुर लेकर चले गए वहां भी स्थिति गंभीर होने के कारण लखनऊ लेके चले गए .लेकिन 16 जुलाई की संध्या सहाजन साह की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने लौट गये. इस मामले में नामजद आरोपी हरकेश साह,सुजीत साह और एक अन्य आरोपी फरार चल रहे थे.जहां सुजीत साह ने हत्या के एक सप्ताह बाद ही आत्मसमर्पण किया था जबकि हरकेश साह ने भी सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण किया. वही एक अन्य आरोपी अभी भी फरार चल रहा है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर बार-बार पुलिस के हाथों से निकलता जा रहा हैं.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…