सिवान: बैंकों को मजबूत कर निजीकरण का विरोध करना चाहिए

  • बैंकों का जब से राष्ट्रीयकरण हुआ तब से अभीतक एक सौ 44 प्राइवेट बैंक बंद हो गए। जबकि एक भी सरकारी बैंक बंद नहीं हुआ है
  • निजीकरण से आम आदमी की पहुंच से दूर हो जाएगी बैंकिंग सेवाएं
  • 01 सौ 44 प्राइवेट बैंक बंद हो चुके हैं राष्ट्रीकरण के बाद से अबतक

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के साथ ही छपरा, गोपालगंज से आए सौ से अधिक बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों को संबोधित करते हुए एआईबीओसी के राष्ट्रीय सलाहकार सुनील कुमार ने कहा कि बैंकों को मजबूत कर निजीकरण का विरोध करना चाहिए। हार मान लेना कायरता है। इसमें हम हारने वाले नहीं हैं। उन्होंने जाति-धर्म से ऊपर उठकर संगठित होने की अपील की। शहर के सफायर इन होटल में रविवार को बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव सुनील कुमार के एआईबीओसी के राष्ट्रीय सलाहकार निर्वाचित होने के उपलक्ष्य में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया था। सुनील कुमार ने कहा कि यूपी सरकार किसान की मौत पर 45 लाख का मुआवजा दे रही है, जबकि एक बहस पर 75 लाख रुपए सॉलिसटर जनरल पर खर्च कर रही है। उन्होंने नई युवा पीढ़ी के लिए युवा हल्ला बोल का समर्थन किया। उन्होंने सरकार की हर जनविरोधी नीति का विरोध करने की बात कही। कहा कि बैंक में निजीकरण के बाद महाजनी व्यवस्था लागू हो जाएगी। इसके बाद बैंकिंग सेवाएं आम आदमी की पहुंच से दूर हो जाएगी।

निजी क्षेत्र के बैंक दूर-दराज के गांवों में जाकर बैंकिंग सेवाएं नहीं दे सकते हैं। वे वैसा काम करेंगे, जिससे उन्हें लाभ हो। वे ना तो पेंशन देंगे और ना ही वृद्धवस्था पेंशन बांटेंगे। बैंक सब्सिडी, पोशाक राशि व छात्रवृत्ति तो दूर की बात है। कहा कि बैंक राष्ट्र की धरोहर है। कहा कि बैंक का निजीकरण हो तो सरकार का क्यों नहीं। बैंकों का जब से राष्ट्रीयकरण हुआ तब से अभीतक एक सौ 44 प्राइवेट बैंक बंद हो गए। जबकि एक भी सरकारी बैंक बंद नहीं हुआ है। कहा कि आज भी देश के ग्रामीण जनता का भरोसा सरकारी बैंक, पोस्ट ऑफिस व एलआईसी पर है। अध्यक्षता डॉ. अच्युतानंद ने की। स्वागत व संचालन का. अभिजीत कुमार ने किया। मौके पर जलत सुब्रत, गणेश कुमार पांडेय, जनार्दन यादव, मनोज, अभिषेक, उमेश कुमार व रवि प्रकाश उपाध्याय थे।

सीवान में खुलेगा बैंक ऑफ इंडिया का आंचलिक कार्यालय

एआईबीओसी के राष्ट्रीय सलाहकार सुनील कुमार ने कहा कि बैंक ऑफ इंडिया का आंचलिक कार्यालय सीवान में खुलेगा। इसका लाभ जिले के आसपास के लोगों को मिलेगा। उन्हें जल्द और अच्छी ग्राहक सेवाएं मिलेंगी। कहा कि सीवान के साथ सारण व चम्पारण के लिए यह बड़ी उपलब्धि मानी जाएगी। साथ ही सौ से अधिक ऑफिसर्स को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

Siwan News

Recent Posts

सिवान: हत्या मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…

January 25, 2025

खुशखबरी: सिवान से वाराणसी सिटी तक चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…

January 13, 2025

बिहार में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नया कानून पास

पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…

November 28, 2024

सिवान: हनुमान मंदिर में की गई आरती, हुआ प्रसाद वितरण

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…

August 21, 2024

सिवान: चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…

August 21, 2024

असांव: दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…

August 21, 2024