परवेज अख्तर/सिवान: शहर के राजेंद्र स्टेडियम में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार द्वारा आयोजित चार दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को एथलेटिक्स व फुटबाल खेल का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न विद्यालयों के काफी संख्या में खिलाड़ियों ने भाग लिया। एथलेटिक्स में 100 मीटर की दौड़ में बालक अंडर 14 में गुंजेश्वरी उच्च विद्यालय रुकुंदीपुर के मुकेश कुमार यादव प्रथम, विज्ञाननंद केंद्रीय विद्यालय चनउर के सोहन कुमार ने द्वितीय तथा बालिका अंडर 14 में विज्ञानानंद केंद्रीय विद्यालय की अदिति कुमारी ने प्रथम व सिद्धि तिवारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर की दौड़ में बालक अंडर 17 में विज्ञानानंद केंद्रीय विद्यालय के विक्की चौरसिया ने प्रथम तथा रोहन कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
वहीं बालिका वर्ग में अंडर 17 में टीपीएचएस की सन्नी कुमारी ने प्रथम तथा एएनटी गुठनी की सृष्टि कुमारी गुप्ता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर की दौड़ में बालक अंडर 19 में एलएनटी गुठनी के सुनील कुमार यादव प्रथम तथा सतीश कुमार यादव दूसरे स्थान पर रहे। जबकि बालिका अंडर 19 में प्रथम स्थान पर राजकीय कन्या विद्यालय पंजवार की मनीषा कुमारी तथा महात्मा गांधी उच्च विद्यालय गौर की ज्योति कुमारी दूसरे स्थान पर रही। 1500 मीटर की दौड़ में बालक अंडर 19 में उत्क्रमित उच्च विद्यालय सादीकपुर के नजरे आलम खान प्रथम व उच्च विद्यालय एलएनटी गुठनी के रंजीत कुमार गुप्ता दूसरे स्थान पर रहे। वहीं बालिका अंडर 19 में प्रथम स्थान पर एलएनटी गुठनी की शबाना खातून व द्वितीय स्थान पर बालिका उच्च विद्यालय पंजवार की सपना कुमारी ने प्राप्त किया।
दूसरे सत्र में फुटबाल मैच का आयोजन किया गया। फुटबाल मैच नरेंद्रपुर उच्च विद्यालय व एलएनटी गुठनी की टीम के बीच खेला गया। जिसमें नरेंद्रपुर की टीम विजयी तथा एलएनटी गुठनी की टीम उपविजेता रही। निर्णायक मंडल में जिला खेल पदाधिकारी ओमप्रकाश कुमार सहित संतोष कुमार सिंह, मनोरंजन कुमार सिंह, विजय प्रकाश सिंह, वीरेंद्र कुमार राम, संजय दुबे, रवि गुप्ता, ब्रजेश कुमार, मनोज कुमार शामिल थे। वहीं खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बागिंद्र नाथ पाठक, कोषाध्यक्ष मनन सिंह मौजूद रहे। जिला खेल पदाधिकारी ने कहा की जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ी राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे, इसकी सूचना उन्हें दे दी जाएगी।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…