परवेज अख्तर/सिवान: लगातार 42 सालों से लगातार हर साल डाक्टर बहना से राखी बंधवाने आते है पांच भाई। बहन-भाई के प्रेम का यह अटूट रिश्ता शहर के आंदर ढ़ाला स्थित लक्ष्मी निर्सिंग होम में वर्ष 1979 से देखने को मिल रहा है। डाक्टर मंजू सिंह शहर की प्रसिद्ध महिला चिकित्सक हैं। इनके पांच भाई है जिनमे एक को छोड़ सभी जिले के बाहर रहते हैं। जिले के गोरेयाकोठी कालेज के प्रिंसिपल डा. प्रमेन्द्ररंजन सिंह के साथ ही छपरा में प्रोफेसर प्रियशरंजन सिंह व कालेजकर्मी अभय रंजन सिंह के साथ छपरा में ही पदस्थापित डा. अश्वनी सिंह व डा. संदीप सिंह सभी डा. मंजू सिंह के भाई हैं। व्यस्तता के इस दौर में भी सभी भाई हर साल बहन के यहां राखी बंधवाने सीवान आते हैं। प्रिंसिपल डा. प्रमेन्द्ररंजन सिंह कहते हैं कि देश के किसी कोने में भाई रहे बहन के घर रक्षा बंधन में जरुर आते हैं। बचपन में बड़ी बहन ने जो लाड़-दुलार व प्यार दिया वे भला कैसे भूल सकते हैं। हमारे देश की यही संस्कृति है जिसका पूरी दुनिया में कोई सानी नहीं है।
राखी बांध बहन देती है भाईयों को गिफ्ट
रक्षा बंधन के दिन बहन अपने भाईयों को गिफ्ट देती हैं लेकिन यहां डा. मंजू सिंह अपने भाईयों को गिफ्ट देती हैं। पूछने पर बताया कि उनके सभी भाई साधन संपन्न है। बावजूद बड़ी होने के नाते वह हर साल गिफ्ट देकर विदा करतीं है। साथ आई भाईयों की पत्नियों को भी खाली हाथ नहीं जाने देती है। उन्हें भी राखी बांध गिफ्ट देतीं हैं।
राखी बांध कर ही बहन करतीं है भोजन
डाक्टर मंजू सिंह भाईयों को राखी बांधने के बाद ही भोजन करती हैं। बहन के इस प्रण के चलते सभी भाई कहीं भी हो सुबह या एक रोज पहले सीवान पहंच जाते हैं। ताकि बहन को ज्यादा देर तक भूखा नहीं रहना पड़े। डाक्टर मंजू सिंह ने पूछने पर बताया कि उससे सभी छोटे हैं, पुत्र के समान हैं सो बिना उन्हें भोजन कराए वह कैसे खाएंगी।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…