परवेज अख्तर/सिवान: जिले में कालाजार उन्मूलन को लेकर स्वास्थ विभाग ने एक नयी पहल शुरू की है। छूटे हुए कालाजार मरीज अब ढूंढ लिए जाएंगे। क्योंकि विभाग ने कालाजार मरीजों को ढूंढ़कर अस्पताल पहुंचाने वाले को पांच सौ रुपये देगा। जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. एमआर रंजन ने बताया कि आशा, ग्रामीण चिकित्सक व अन्य कोई भी व्यक्ति चाहे वह मरीज का परिजन ही क्यों न हो, इसके लिए पात्र होगा।
इतना ही नहीं अस्पताल लाने और इलाजोपरांत छह माह बाद तक मरीज को फॉलो करने पर प्रत्येक माह उसे पांच-पांच सौ रुपये दिए जाएंगे। गौरतलब है कि इन दिनों जिले को कालाजार मुक्त घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रति दस हजार की आबादी पर एक मरीज भी मिलने की स्थिति में कालाजार मुक्त घोषित नहीं किया जा सकता है। इन दिनों जिले के किसी भी प्रखंड में आंकड़े के हिसाब से मरीज नहीं हैं। बताया कि गोरेयाकोठी, महाराजगंज व पचरूखी प्रखंड में कालाजार मरीज मिलते आए हैं।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…