परवेज अख्तर/सिवान: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में बिहार लोक सेवा आयोग की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसमें एसपी समेत एडीएम, डीडीसी एवं अन्य वरीय पदाधिकारी शामिल थे.
बिहार लोक सेवा आयोग की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुपर जोनल और जोनल पदाधिकारियों के नामों की घोषणा कर दी गई हैं. यह घोषणा जिला परिषद के सभागार में आयोजित बैठक में की गई. ज्ञात हो कि संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक बिहार लोक सेवा आयोग से प्राप्त मार्गदर्शन के अनुसार जिले में 14 केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा दोपहर बारह बजे से 2.00 बजे तक चलेगी.
परीक्षा संचालन के लिए आयोग द्वारा जिलाधिकारी को परीक्षा संयोजक मनोनीत किया गया है. जिलाधिकारी द्वारा परीक्षा को कदाचार एवं स्वच्छ रूप से संचालित करने के लिए सुपर जोनल और जोनल दंडाधिकारियों के अलावा चलंत दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक, पुलिस दंडाधिकारी एवं सशस्त्र बलों को प्रतिनियुक्त किया गया है.
सुपर जोनल दंडाधिकारी- एसडीएम रामबाबू बैठा के साथ एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय, डीपीआरओ राजकुमार गुप्ता के साथ पुनि रणधीर कुमार, डीआरडीए निदेशक मृत्युंजय कुमार के साथ एसडीपीओ महाराजगंज पोलस्त कुमार, डीसीएलआर अजय सिंह के साथ पुलिस उपाधीक्षक ट्रेनिंग विवेक शर्मा को प्रतिनियुक्त किया गया है. जोनल में एएसडीएम अभिषेक चंदन और उपसमाहर्ता प्रियंका कुमारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. परीक्क्षा से संबंधित सभी गतिविधियों की मॉनिटरिंग जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विपिन राय करेंगे.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…