परवेज अख्तर/सिवान: सदर अस्पताल में डॉक्टरों के समय से नहीं मिलने की बात कोई नई नहीं है। लेकिन यदि समय से इलाज न मिलने से किसी मौत हो जाती है तो यह गंभीर विषय है। सदर अस्पताल से सोमवार को एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है। परिजन का आरोप है कि उसके नवजात की मौत समय से इलाज नहीं मिलने के कारण हो गयी है। नवजात के मामा निकेश कुमार ने बताया है कि सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष में उसकी बहन सोनी देवी ने एक नवजात को जन्म दिया था। वार्ड में मौजूद एक महिला कर्मी ने करीब आधे घंटे बाद बताया गया कि नवजात को कुछ परेशानी है उसे एसएनसीयू में भर्ती कराना होगा। इधर परिजन जब नवजात को इलाज को लेकर एसएनसीयू लाए तब वहां कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था। काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी डॉक्टर नहीं आए। इधर एसएनसीयू में मौजूद महिला कर्मी ने बताया कि डॉक्टर साहब की गाड़ी खराब हो गयी है इसलिए उन्हें आने में देर लग रही है।
क्या कहते हैं सिविल सर्जन
सिविल सर्जन यदुवंश कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी मिली थी। एसएनसीयू में डॉक्टर का समय से न मिलना गंभीर विषय है। इस मामले की जांच कर संबंधित डॉक्टर से स्पष्टीकरण की मांग की जाएगी। इतना ही नहीं व्यवस्था में भी सुधार लाया जाएगा।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…