परवेज अख्तर/सिवान : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले के 36 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा सोमवार को पांचवें दिन शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में हुई। परीक्षा की दोनों पालियों में कुल 400 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। जबकि 31 हजार 921 परीक्षार्थियों में 31 हजार 521 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि पहली पाली में जीव विज्ञान विषय की परीक्षा ली गई। जबकि दूसरी पाली में राजनीति विज्ञान व बिजनेस स्टडी की परीक्षा हुई। पहली पाली की परीक्षा में 12 हजार 884 परीक्षार्थियों में 12 हजार 676 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 208 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा में 19 हजार 37 परीक्षार्थी में 18 हजार 845 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।
इस दौरान 192 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। वहीं पांचवें दिन की परीक्षा में कदाचार के आरोप में एक भी परीक्षार्थी के निष्कासित होने की सूचना नहीं रही। इसके पूर्व सोमवार को पहली पाली की परीक्षा निर्धारित समय से 9:30 बजे शुरू हुई और 12:45 बजे संपन्न हुई। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा 1:45 बजे शुरू होकर शाम 5 बजे संपन्न हुई। गेट पर होने वाले जांच के कारण सुबह आठ बजे ही परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी उपस्थित होने लगे थे। मुख्य द्वार पर प्रवेश पत्र और शारीरिक जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को अंदर जाने की अनुमति दी गई। शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर परीक्षा के बीच प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी गश्त करते रहे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…