परवेज़ अख्तर/सिवान: शहर के पकड़ी मोड़ स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष डा. विधु शेखर पांडेय की अध्यक्षता में लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 137वीं जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 38वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान इनके तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया गया। अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष ने कहा कि अजीब संयोग हैं कि लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती और इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस पर दोनों लोगों के खोने का गम मनाते हैं। कहा कि लौहपुरुष ने करीब 500 रियासतों को एकजुट कर भारतीय परिसंघ की परिकल्पना की थी। इंदिरा गांधी ने विश्व मानचित्र पर बांग्लादेश को अंकित कराया। वक्ताओं ने दोनों विभूतियाें को महान बताया।
वहीं दूसरी ओर जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के तीतरा गांव में दोनों महान विभूतियों को याद किया गया। राष्ट्रसृजन अभियान के राष्ट्रीय सचिव ललितेश्वर कुमार ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल एक प्रखर नेता व साहसिक निर्णय के पुरोधा एवम राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार तथा आधुनिक भारत के निर्माता, प्रखर राष्ट्रवादीवक्ता, भारतीय राजनीति के ज्वाजल्यमान नक्षत्र व कुशल नेतृत्व कर्ता थे।मौके पर शिवधारी दूबे, रामाकांत सिंह, यशवंत कुमार चमन, ओमप्रकाश मिश्रा, गणेश राम, गोपाल प्रसाद, डा .के. एहतेशाम, उमाशंकर साह, सुशील कुमार, मुकेश कुमार, संस्कार सत्यार्थी, पंडित अवधेश मिश्रा, ईद महम्मद, अखिलेश्वर सिंह, आशीष कुमार, अनमोल कुमार, ई. अंकित मिश्रा, अशोक राय, आशीष मिश्रा, जयप्रकाश तिवारी, राजीव कुमार सिंह, सानू राय, भाजपा नेता प्रमोद राय, मनोज कुमार, राजन तिवारी, सखिचन्द साह, विकास राय, डा. प्रेम शर्मा, मनोज कुमार, जय प्रकाश पटवा आदि उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…