सिवान: कमजोर बच्चों को अन्य बच्चों की तरह समझ विकसित करना ही प्रशिक्षण का उ्ददेश्य

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के विभिन्न प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को समर कैंप के सफल संचालन के लिए शिक्षक, तालीमी मरकज, शिक्षा सेवक व जीविका दीदियों को प्रशिक्षण दिया गया। गर्मी छुट्टी के दौरान एक से 30 जून तक प्रत्येक मध्य विद्यालयों में अक्षर आंचल योजना तहत समर कैंप चलाकर कमजोर बच्चों को दक्ष करने की जानकारी दी गई। प्रशिक्षकों ने कहा कि कमजोर बच्चों को अन्य बच्चों की तरह समझ विकसित करना ही प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है। इसके लिए शिक्षकों को बच्चों का बेस लाइन टेस्ट लेकर सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया, ताकि सूची ससमय जिला कार्यालय को भेजकर एक जून से समर कैंप की शुरुआत किया जा सकें। प्रशिक्षक ने बताया कि विद्यालय प्रधान द्वारा तैयार किए गए विद्यालय के कमजोर बच्चों की सूची से 15-15 बच्चों का बैच बनाया जाएगा।

जिन्हें शिक्षा सेवक और तालीमी मरकज द्वारा तालीम दी जाएगी। प्रशिक्षकों ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा समर कैंप चलाने का मूल उद्देश्य विद्यालयों में वर्ग के कमजोर बच्चों को बेस लाइन टेस्ट के माध्यम से चिह्नित कर उन्हें विशेष शिक्षा देना है। ताकि गर्मी छुट्टी के बाद बच्चे वर्ग के अन्य बच्चों की तरह समझ विकसित कर सकें। जानकारी के अनुसार दारौंदा मुख्यालय स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय परिसर मंगलवार को दो दिवसीय समर कैंप प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन बीईओ शिवजी महतो, बीपीएम अमित प्रीतम, अर्चना कुमारी, समन्वयक पवन कुमार आदि ने संयुक्त रूप से प्रदीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान जीविका कैडर, केवाईपी कैडर, बीएड डिग्रीधारी आम आदमी को भी प्रशिक्षण दिया गया। वे कक्षा पांच, छह व सात के कमजोर बच्चों को एक जून से 30 जून तक भाषा, समझ, गणितीय गणनाएं आदि की जानकारी देंगे। गांव के नजदीक विद्यालयों में कैंप लगाया जाएगा।

इस दौरान प्रत्येक दिन दो घंटे कमजोर बच्चों को पढ़ाई पूरी कराई जाएगी। प्रशिक्षण शिविर बुधवार तक शिविर चलेगा। प्रशिक्षक के रूप में अमरेश कुमार, मो. इजहार आलम, अनिश खातून, प्रियंका कुमारी उपस्थित थीं। इस मौके पर अमरजीत कुमार, श्वेता सिंह, रीना देवी, निशा शर्मा, राकेश तिवारी आदि उपस्थित थे। वहीं बसंतपुर बीआरसी में बीईओ विजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता समर कैंप संचालन की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। बैठक में शिक्षा सेवक, तालीमी मरकज के शिक्षकों, कौशल विकास के कर्मियों तथा छात्र-छात्राओं को ट्रेनर का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षकों में संकुल समन्वयक अमजद अली, मास्टर ट्रेनर कृष्ण चौधरी, रोहित कुमार, कौशल विकास के आशुतोष कुमार सिंह, मो. बिलाल अंसारी, जीविका से दीपक कुमार, सुनील कुमार केसरी अनूप कुमार, छात्रा रौशनी कुमारी, दिव्या कुमारी, रेखा कुमारी, अंशु कुमारी, आदि मौजूद थीं।

प्रशिक्षण में बच्चों को भाषा एवं गणित से संबंधित गतिविधियों की जानकारी दी गई। वहीं बड़हरिया बीआरसी परिसर प्रखंड के तालीम मरकज, उच्च विद्यालय के दसवीं के छात्र-छात्राओं, जीविका दीदी, शिक्षा सेवक को प्रशिक्षक संजय बैठा, फूल जहां, राकेश कुमार द्वारा समर कैंप संचालन के लिए प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान ट्रेनर ने बेहतर प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में कमजोर बच्चों को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने और बच्चों को धरातल पर लाने के लिए बेहतरीन तरीके बताया गया। बीईओ श्रवण कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा समर कैंप का आयोजन कर कमजोर बच्चों को मजबूत बच्चों की श्रेणी में लाने की कोशिश की जा रही है। इसके अलावा प्रशिक्षण, मैरवा, भगवानपुर हाट में भी दिया गया।

Siwan News

Recent Posts

सिवान: हत्या मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…

January 25, 2025

खुशखबरी: सिवान से वाराणसी सिटी तक चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…

January 13, 2025

बिहार में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नया कानून पास

पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…

November 28, 2024

सिवान: हनुमान मंदिर में की गई आरती, हुआ प्रसाद वितरण

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…

August 21, 2024

सिवान: चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…

August 21, 2024

असांव: दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…

August 21, 2024