परवेज अख्तर/सिवान: जिला समाहरणालय सभागार में सोमवार को आइसीडीएस, वन स्टाप सेंटर, संप्रेक्षण गृह, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के कार्याें की समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने की। इस दौरान पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा आधार सत्यापन, वृद्धि निगरानी, गृह भ्रमण, गोदमराई, अन्नप्राशन, कन्या उत्थान पीएमएमवीवाई. परवरिश, आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण एवं अन्य बिंदुओं पर समीक्षा की गई। इस दौरान डीएम ने नौ सितंबर तक सभी प्रखंडों के लाभार्थियों का आधार सत्यापन शत-प्रतिशत कराने का निर्देश दिया गया। प्रत्येक माह के 15 तारीख तक वृद्धि निगरानी व गृह भ्रमण शत प्रतिशत करने का भी निर्देश दिया गया। साथ ही जिन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी का प्रभार दो या तीन परियोजना में है, उन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी का कार्य दिवस निर्धारित करने का निर्देश दिया गया।
वन स्टाप सेंटर के कार्यों की समीक्षा के दौरान केंद्र प्रशासक वन स्टाप सेंटर द्वारा यह बताया गया कि अगस्त में कुल आठ वाद निबंधित किए गए हैं तथा पूर्व के लंबित वादों को लेकर कुल 13 वाद निष्पादित किए गए हैं। जिला परियोजना प्रबंधक द्वारा बताया गया कि घरेलू हिंसा, मानव पणन, अपराधिक हिंसा, दहेज प्रथा की शिकार महिलाओं को सहायता हेतु अबतक चार पीड़िताओं का आवेदन प्राप्त है। इस पर जिलाधिकारी ने पीड़िताओं से यथाशीघ्र आवेदन प्राप्त कर लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया। बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी तरिणि कुमारी, सभी प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, राष्ट्रीय पोषण मिशन के जिला समन्वयक, डीएचईडब्लू हब के जिला समन्वयक उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…