परवेज अख्तर/सिवान: प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की 137 वीं जयंती सह 49 वें सीवान जिला स्थापना दिवस को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जीरादेई स्थित प्रथम राष्ट्रपति के पैतृक आवास का रंग-रोगन कर साज-सजावट का कार्य पूरा कर लिया गया है। वहीं राजेन्द्र बाबू के पैतृक आवास, कलेक्ट्रेट व डीएम आवास को रोलेक्स व लाइट से सजाया-संवारा गया है। जिला प्रशासन के नेतृत्व में शुक्रवार को मुख्य समारोह जीरादेई में होगा। जीरादेई में प्रथम राष्ट्रपति की प्रतिमा पर डीएम अमित कुमार पांडेय के नेतृत्व में सुबह साढ़े 11 बजे माल्यार्पण किया जायेगा। कार्यक्रम के अगले चरण में जीरादेई में रक्तदान शिविर का आयोजन पौने 12 बजे किया गया है। इससे पहले शहर के राजेन्द्र उद्यान में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की प्रतिमा पर डीएम व अन्य लोगों द्वारा माल्यार्पण किया जायेगा। डीएम अमित कुमार पांडेय ने बताया कि डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती सह सीवान जिला स्थापना दिवस समारोह के मौके पर कलेक्ट्रेट के सभागार में साढ़े 12 बजे दिन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें खेल, प्रशासन, पुलिस, कला व शिक्षा समेत अन्य वर्ग के लोगों को जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। कहा कि कोरोना के मद्देनजर अन्य कार्यक्रमों को स्थगित रखा गया है। इधर, शहर के महावीरी विद्या मंदिर विजयहाता में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद स्मृति मंच द्वारा जयंती समारोह का आयोजन किया गया है। संयोजक रवि रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
जयंती पर निकलेगी साइकिल रैली
देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती पर रोटरी इंटरनेशनल द्वारा साइकिल रैली निकाली जायेगी। शहर के गांधी मैदान में सुबह छह बजे डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के तैल चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद साइकिल रैली निकलेगी। मालवीय चौक, हकाम बाइपास, बड़हरिया मोड़, सदर अस्पताल होते हुए जेपी चौक पर रैली का समापन होगा। रोटरी इंटरनेशनल सीवान इकाई का स्थापना मुख्य अतिथि प्रतीम बनर्जी गर्वनर बिहार-झारखंड की देखरेख में होगा। सीवान इकाई के अध्यक्ष डॉ. अन्नू बाबू ने इसकी जानकारी दी।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…