परवेज अख्तर/सिवान: संविधान निर्माता बोधिसत्व बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की 67वीं पुण्यतिथि बुधवार को जिले भर में समारोहपूर्वक मनाई गई। पुण्यतिथि को परिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाते हुए मुख्यालय के आंबेडकर भवन व गोपालगंज मोड़ स्थित आंबेडकर स्मृति पार्क में स्थापित आदमकद प्रतिमा पर लोगों ने फूलमाला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के शुभारंभ में जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में गोपनीय शाखा के विशेष कार्य पदाधिकारी आयुष अनंत, बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक राजकुमार सिंह, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक हिमांशु पांडेय, जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के प्रबंधक कुमार भास्कर ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण किया।
अपने संबोधन में डीएम ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में अविस्मरणीय योगदान देने वाले बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर का पूरा जीवन लोकतंत्र की जीवंत पाठशाला है। वे ना केवल एक जाति वर्ग के बल्कि, पूरे मानव जाति के लिए प्रेरणा के श्रोत हैं। बाबा साहब एक राजनैतिक नेता, कानूनविद, मानव विज्ञानी, शिक्षक एवं अर्थशास्त्री थे। सामाजिक कार्य और लोगों के उत्थान के प्रति उनका संघर्ष अनुकरणीय है। माल्यार्पण करने वालों में जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रकेतुु सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, दारौंदा विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह, सिवान को-आपरेटिव के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, नगर परिषद की उप सभापति किरण गुप्ता, जनसुराज के जिलाध्यक्ष इंतखाब अहमद, नंदजी चौहान, राहुल तिवारी, मुकेश कुमार बंटी समेत अन्य कई संगठनों के कार्यकर्ता शामिल थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…