2123 पुरुषों ने जबकि 2494 महिलाओं ने किया मतदान

परवेज अख्तर/सिवान: जिले में 09-सीवान स्थानीय प्राधिकार विधान परिषद चुनाव में सोमवार को 99.46 फीसदी मतदान हुआ. जिले में कुल निर्वाचकों की संख्या 4642 में से 4617 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. वहीं 25 मतदाताओं मत का प्रयोग नहीं किया. कुल 2499 महिला मतदाताओं में से 2494 ने वोट डाला है जबकि 2123 पुरुष प्रतिनिधियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. सभी प्रखंडों में प्राधिकार चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. किसी भी प्रखंड से किसी प्रकार की अनियमितता, कमी या हो हल्ला-हंगामे की खबर नहीं मिली. निर्वाचक प्रतिनिधियों ने गंभीरता दिखाई और अपने मताधिकार को लेकर सक्रिय दिखे. इस दौरान प्रशासनिक तैयारी चाक चौबंद रही.

  • गुठनी में बिहार विधान परिषद चुनाव में शत प्रतिशत हुआ मतदान
  • दोपहर 2:40 पर जिला पार्षद ने किया अंतिम मतदान

गुठनी. सोमवार को संपन्न हुये बिहार विधान परिषद के चुनाव में शांतिपूर्ण तरीके से गुठनी में शत प्रतिशत मतदान हुआ. शांतिपूर्ण मतदान कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा काफी सुदृढ व्यवस्था की गयी. मैरवा प्रक्षेत्र के पुलिस निरीक्षक मनीष कुमार शाहा पुलिस बल के साथ मतदान केंद्र पर मुस्तैदी के साथ मौजूद रहे. प्रातः 8 बजे शुरू हुये मतदान प्रक्रिया में सबसे पहले अपने मत का प्रयोग चिताखाल पंचायत के मुखिया नमीलाल पासवान ने किया. जबकि सबसे आखिरी मत के रूप में जिला पार्षद छोटेलाल यादव ने अपना मत दिया. गुठनी के कुल 163 मतदाताओं में 162 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग दोपहर 1:10 बजे तक कर लिया था. आखिरी मत दोपहर बाद 2:40 पर पड़ा. गुठनी के कुल 163 मतदाताओं में 82 महिला मतदाता हैं, जबकि 81 पुरुष मतदाता हैं. शत प्रतिशत मतदान होने के साथ समय से पहले सभी चुनाव कर्मी अपना काम निपटा कर निश्चिंत हो गये थे. गुठनी प्रखंड कार्यालय परिसर में बनाये गये मतदान केंद्र पर बतौर मजिस्ट्रेट सीओ सदर ज्ञानप्रकाश श्रीवास्तव, जिला कृषि पदाधिकारी जयराम पाल, पोलिंग ऑफिसर अभिषेक चंदन व संतोष कुमार यादव, माइक्रो ऑब्जर्वर नीतेश कुमार सहित अन्य कर्मी शामिल रहे. मतदान केंद्र के बाहर कुछ दूरी पर सभी अधिकांश प्रत्याशियों के कैंप लगा था. जिसमें मतदाताओं के ठहरने व नाश्ते की व्यवस्था की गयी थी. राजद समर्थित कैंप में विधायक सत्यदेव राम तो एनडीए के कैंप में पूर्व विधायक रामायण मांझी मौजूद रहे.

नौतन में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ मतदान

नौतन. सोमवार को विधान परिषद चुनाव प्रखंड मुख्यालय में शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. पुलिस प्रशासन की देखरेख में जनप्रतिनिधियों ने अपने मताधिकारी का प्रयोग किया. बताते चलें कि नौ पंचायतों के नौ मुखिया, 10 बीडीसी, 118 वार्ड सदस्य, एक जिला परिषद सदस्य, एक विधायक सहित 139 मतदाता को मतदान करना था. दोपहर बाद 3.30 बजे तक 137 मतदाता मतदान कर चुके थे. दो मतदाताओं का इंजतार कर्मी लगे थे.

हुसैनगंज में हुआ शत प्रतिशत मतदान

हुसैनगंज प्रखंड में सोमवार को एमएलसी चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. प्रखंड में कुल 220 मत पड़ने थे. जहां सभी जन प्रतिनिधियों द्वारा 1.30 बजे तक मत डाल दिये गये थे. मतपेटी 4 बजे शाम को सील किया गया. मतदान का मुआयना करने पहुंचे प्रत्याशी रईस खान ने मतदाताओं से संपर्क किया. बूथ पर तैनात पदाधिकारियों से अवगत हुए. सभी प्रत्याशी अपना कैंप लगवाये थे. जनप्रतिनिधि बाईक सहित अन्य वाहनों से घर से वोट डालवा पहुंच रहे थे. दोपहर में डीएम अमित कुमार पांडे, एसपी शैलेश कुमार सिन्हा सहित अन्य वरीय पदाधिकारी प्रखंड बूथ पर मुआयना करने पहुंचे थे.

डीएम व एसपी ने किया मतदान केंद्र का निरीक्षण

महाराजगंज मुख्यालय के प्रखंड कार्यालय में बने मतदान केंद्र का डीएम अमित कुमार पांडेय व एसपी शैलेश कुमार सिंहा ने एमएलसी चुनाव के दौरान केंद्र का निरीक्षण किया. पदाधिकारी द्वय ने पीठासीन पदाधिकारीयों से मतदान की जानकारी प्राप्त की. कतार में लगे जनप्रतिनिधि मतदाताओं से पूछताछ की. पदाधिकारी द्वय नजदीक के दुकानों पर लगी भीड़ को हटाने का निर्देश देते हुए निकल गए. मौके पर थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के साथ भारी संख्या में पुलिस अधिकारी व पुलिस बल मौजूद थी.

Siwan News

Recent Posts

सिवान: हत्या मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…

January 25, 2025

खुशखबरी: सिवान से वाराणसी सिटी तक चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…

January 13, 2025

बिहार में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नया कानून पास

पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…

November 28, 2024

सिवान: हनुमान मंदिर में की गई आरती, हुआ प्रसाद वितरण

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…

August 21, 2024

सिवान: चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…

August 21, 2024

असांव: दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…

August 21, 2024