परवेज अख्तर/सिवान: बिहार लाेक सेवा आयाेग (बीपीएससी) 67वीं संयुक्त परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद अभ्यर्थियों व उनके स्वजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। स्वजनों ने एक-दूसरे को मिठाई खिला खुशी का इजहार किया। वहीं सफल अभ्यर्थयों को बधाई देने वालों का तांता लग गया। सफल अभ्यर्थियों अपने सफलता का श्रेय अपनी मेहनत समेत माता-पिता व अन्य स्वजनों के आशीर्वाद को दिया है। जिले में सफल अभ्यर्थियों में उमेश कुमार, नूर परवीन, शशिनाथ मिश्रा, निवेदिता कुमारी, राहुल कुमार, शर्मिन रेयाज, कुमारी निधि समेत अन्य शामिल हैं। जानकारी के अनुसार शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर निवासी प्रदीप कुमारी व डौली वर्मा के पुत्र राहुल कुमार ने बीपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर माता-पिता समेत क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उसने इकरा पब्लिक स्कूल से मैट्रिक व नवोदय विद्यालय से इंटर तथा इग्नू से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की है।
उसे परीक्षा में 154 रैंक मिला है और उसका चयन एडिशनल डायरेक्टर इन सोशल सेक्यूरिटी (एडीएसएस) लेवेल-9 में हुआ है। जिले के सिधवल निवासी शिक्षक राजकिशोर बैठा तथा शिक्षिका किरण कुमारी की पुत्री कुमारी निधि ने दूसरे प्रयास में बीपीएससी की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर अपने माता-पिता समेत क्षेत्र का नाम रोशन की है। उसका चयन सब डिविजन वीसी एवं ईवीसी कल्याण पदाधिकारी के पद पर हुआ है। इसके पहले उसका चयन बीपीएससी द्वारा पंचायत राज आडिटर के पद पर हुआ था।
उसकी प्रारंभिक शिक्षक वीएम मध्य विद्यालय, मैट्रिक राजवंशी देवी बालिका उच्च विद्यालय, इंटर की परीक्षा डीएवी पीजी कालेज एवं स्नातक डीडीयू विश्वविद्यालय गोरखपुर एवं एमएसी पाटलीपुत्र विश्वविद्यालय पटना से की है। वह अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के अलावा बड़े भाई रोहित राज को देती है। वहीं दूसरी ओर सदर प्रखंड के खगौरा निवासी भूतपूर्व सैनिक रेयाज अहमद एवं शिक्षिका शमा परवीन की पुत्री शर्मीन रेयाज (जेबा) ने प्रथम प्रयास में ही बीपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने माता-पिता समेत क्षेत्र का नाम रोशन की है। उसका चयन बीडीओ/आरडीओ हेतु हुआ है। उसकी सफलता पर क्षेत्र में खुशी की लहर है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…