परवेज अख्तर/सिवान: शहर के गांधी मैदान में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन सोमवार को हो गया। जिला कृषि विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दो दिवसीय कृषि मेला में छोटे-बड़े यत्रों को मिलाकर कुल 30 लाख के कृषि यंत्रों की बिक्री हुई। किसान अपनी जरूरत के अनुसार कृषि यंत्रों को देखने व अनुदानित दर पर खरीदारी करने को पहुंचे थे। इस दौरान फसल अवशेष प्रबंधन से संबंधित यंत्र रोटरी मल्चर, सुपर सीडर, सट्रबेलर, स्ट्रारीपर, रीपर कम बाइंडर, रोटरी स्लेशर, जीरो टिलेज, एसएमएस एवं ब्रस कटर पोस्ट हार्वेस्ट से संबंधित यंत्र मिनी रबर राइस मिल एंव फ्लावर मिल तथा जानवरों यथा नीलगाय को भगाने वाला उपकरण, जुताई वाले यंत्र जैसे रोटावेटर, डिस्क हैरो, कल्टीवेटर एवं अन्य यंत्रों का प्रदर्शनी लगाकर वैज्ञानिक और पदाधिकारियों द्वारा किसानों को प्रशिक्षित भी किया गया।
सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण) शशि शेखर ने बताया कि दो दिसंबर को उप विकास आयुक्त भूपेंद्र प्रसाद यादव, जिला परिषद् अध्यक्ष संगीता यादव, कृषि विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी की उपस्थिति में आनलाइन लाटरी के माध्यम से यंत्रों की खरीदारी के लिए 747 लाभुकों को परमिट निर्गत किया गया था। मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरभ कुमार, सहायक निदेशक (शष्य), प्रक्षेत्र-सह- अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी महाराजगंज, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सभी कृषि समन्वयक, सभी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सभी सहायक तकनीकी प्रबंधक, सभी किसान सलाहकार एवं विभिन्न प्रखंडों के लाभुक किसान एवं अन्य किसान उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…