परवेज अख्तर/सिवान: पुलिस ने एआईएमआईएम के संयोजक की हत्या सहित शहर में दो स्थानों पर फायरिंग की घटना का उद्भेदन कर दिया है.इस मामले में दो अपराधियों को हथियार,कारतूस व चरस के साथ गिरफ्तार किया है.इसकी जानकारी एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में दी.एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में असावं थाना क्षेत्र करमौल निवासी उदयनाथ मिश्रा का पुत्र राजन मिश्रा उर्फ अर्चित मिश्रा व एमएच नगर थाना क्षेत्र के इजरा चांदपुर निवासी कमलेश यादव का पुत्र रोहित यादव उर्फ लाडला है.इन दोनों के पास से दो लोडेड देसी पिस्टल ,6 जिंदा गोली,1 किलोग्राम चरस,2 मोबाइल व 1660 रुपया नगदी बरामद किया गया है.इन दोनों की गिरफ्तारी नगर थाना क्षेत्र के आनंदनगर के उमेश पाठक के मकान से की गयी है.एसपी श्री सिन्हा ने बताया कि नगर थाना क्षेत्रान्तर्गत आनंद नगर मोहल्ला स्थित उमेश पाठक के मकान में दो संदिग्ध व्यक्ति के रूके होने की सूचना मिली.जिसके बाद एसडीपीओ फ़िरोज आलम के नेतृत्व में एसआइटी का गठन कर कार्रवाई की गयी. जिसके बाद यह सफलता मिली. ये दोनों जिले के टॉप टेन अपराधकर्मी की सूची में है तथा फरार चल रहे थे.पुछताछ में गिरफ्तार अपराधकर्मी राजन मिश्रा उर्फ अर्चित मिश्रा एवं रोहित यादव उर्फ लाडला ने पुलिस को बताया कि अपने अन्य साथियों के सहयोग से अपना बर्चस्व स्थापित करने के लिए 19 दिसंबर की संध्या शहर के बबुनिया रोड स्थित सीवान ग्लास हाउस एवं 22 दिसंबर की देर संध्या एम०एम० कॉलोनी स्थित रफी अहमद के मकान पर गोली-बारी की घटना को अंजाम दिया गया है तथा 23 दिसंबर की देर संध्या हुसैनगंज थानान्तर्गत कुतुब छपरा स्थित चाउमिंग दूकान पर एमआईएम जिलाध्यक्ष आरिफ जमाल की गोली हत्या की बात स्वीकार किया .
जेल में बंद रिशु के इशारे पर हत्या
आरिफ जमाल की हत्या जेल में बंद कुख्यात रिशु पांडेय के इशारे पर किया गया है.साथ ही गोलीवारी कि दो घटनाओं को भी उसके कहने पर अंजाम दिया गया.एसपी ने बताया कि भाजपा नेता शिवाजी पांडेय की हत्याकांड में कुख्यात रिशु को को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.इसकी एमआईएम जिलाध्यक्ष से दुश्मनी थी या सुपारी पर घटना को अंजाम दिलाया,यह बात तो उससे पूछताछ से पता चलेगा.
टीम में यह रहे शामिल
एसडीपीओ फ़िरोज आलम के नेतृत्व में टीम को यह सफलता मिली है.उसमें नगर इंस्पेक्टर सुदर्शन राम,मुफस्सिल इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित,सराय थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार सिंह,हुसैनगंज थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ,एसआईटी प्रभारी रणधीर कुमार शामिल रहे.
दोनों का है आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अपराधी राजन और रोहित का आपराधिक इतिहास रहा है.राजन पर हुसैनगंज व नगर थाना में हत्या के प्रयास,लूट,आर्म्स एक्ट,चोरी सहित गम्भी मामलों में करीब एक दर्जन मामले दर्ज है.वही रोहित पर भी हुसैनगंज, नगर,सिसवन सहित अन्य थानों में 1 दर्जन से अधिक गम्भीर आपराधिक मामले दर्ज है.दोनों जिले के टॉपटेन अपराधियों में सुमार है.
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…