परवेज़ अख्तर/सिवान: एआईएसएफ सिवान जिला सम्मेलन में फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रदेश प्रवक्ता जफर अहमद व माझी विधायक का. सत्येंद्र यादव को किया गया सम्मानित।एआईएसएफ का सिवान जिला सम्मेलन दारोगा राय कॉलेज में संपन्न हुआ। मांझी विधायक का. डॉ. सत्येन्द्र यादव ने उदघाटन किया। मांझी के विधायक एवं पूर्व छात्र नेता डॉ. सत्येन्द्र यादव ने देश में जारी किसान आंदोलन को आजादी के बाद का सबसे संगठित आंदोलन बताया।एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार ने कहा कि मौजूदा किसान आंदोलन का दृष्टिकोण काफी साफ है।
जेपी विश्वविद्यालय के सत्र नियमित करने को लेकर सड़क से राजभवन तक चलाए गए आंदोलन का जिक्र करते हुए गाँव-गाँव तक एआईएसएफ से जोड़ने के अभियान को तेज करने की अपील किया।फारवर्ड ब्लॉक के प्रवक्ता जफर अहमद ने कहा कि कृषि और शिक्षा कॉरपोरेट घरानों के शिकंजे में है जिसके खिलाफ आम लोगों की पूरी भागीदारी की जरूरत है। एआईएसएफ की 25 सदस्यीय जिला परिषद गठित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से नीरज कुमार यादव को अध्यक्ष, शशि कुमार को जिला सचिव, अजय शर्मा को उपाध्यक्ष, आशुतोष कुमार को सह सचिव एवं आनंद मिश्रा को कोषाध्यक्ष चुना गया। इस दौरान दारोगा राय कॉलेज के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष वीरेन्द्र यादव, डीएवी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. धनंजय कुमार,जेएनयू के छात्र नेता संतोष कुमार, सीपीआई जिला सचिव तारकेश्वर यादव, सीपीएम जिला सचिव फूल मोहम्मद,आइसा नेता विकास मौजूद थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…