परवेज अख्तर/सिवान: जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार को अनंत चतुर्दशी विधि विधान पूर्वक मनाया गया। इस दौरान घरों व मंदिरों में पूजा अर्चना की गई। सभी प्रकार की मनोकामना की प्राप्ति के लिए श्रद्धालुओं ने व्रत रखने के साथ विष्णु सहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ किया। इस दौरान अनंत भगवान की कथा सुनने के बाद 14 गांठों वाला अनंत डोर बांधा। आंदर के पड़ेजी निवासी आचार्य पंडित उमाशंकर पांडेय ने बताया कि अनंत डोर के हर गांठ में सृष्टि के पालनहार भगवान विष्णु के विभिन्न नामों की पूजा की गई। इसमें सबसे पहले अनंत, फिर पुरुषोत्तम, ऋषिकेश, पद्मनाभ, माधव, बैकुंठ, श्रीधर, त्रिविक्रम, मधुसूदन, वामन, केशव, नारायण, दामोदर एवं गाेविंद की पूजा कर महिला श्रद्धालुओं ने बाएं हाथ व पुरुषों ने दाएं हाथ की बाजू पर अनंत की डोर बांधी। बताया कि अनंत चतुर्दशी का व्रत भगवान विष्णु को प्रसन्न करने और अनंत फल के लिए किया जाता है। बताया कि अनंत चतुर्दशी भगवान नारायण के पूजन का पर्व है। इस दिन ही भगवान विष्णु ने 14 लोकों यानी तल, अतल, वितल, सुतल, तलातल, रसातल, पाताल, भू, भुवः, स्वः, जन, तप, सत्य, मह की रचना की थी।
आराधना को उमड़ी रही श्रद्धालुओं की भीड़ :
अनंत चतुर्दशी के अवसर पर शहर के कचहरी दुर्गा मंदिर, महादेवा शिव मंदिर, सुदर्शन दुर्गा मंदिर, दक्खिन टोला स्थित महावीर मंदिर, दरबार स्थित भावनाथ मंदिर सहित अन्य सभी मंदिरों में भगवान विष्णु की आराधना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। मंदिरों में जुटे श्रद्धालु भगवान अनंत के जयकारे लगा रहे थे। वहीं दूसरी ओर जीरादेई, पचरुखी, महाराजगंज, बसंतपुर, लकड़ी नबीगंज, मैरवा, गुठनी, आंदर, रघुनाथपुर, हसनपुरा, हसैनगंज, बड़हरिया सहित सभी प्रखंडों में अनंत चतुर्दशी का पर्व मना।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…