परवेज अख्तर/सिवान: माता वैष्णो देवी दर्शन समिति के तत्वावधान में माता रानी के दर्शन के लिए 22 सितंबर को शुरू होने वाले जत्था को बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी जंक्शन पर झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। समिति के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह, संरक्षक अरविंद कुमार पांडेय व समिति अन्य सदस्य विधानसभा अध्यक्ष से शहर के लखरांव स्थित आवास पर गए और वहां पर विधानसभा अध्यक्ष से श्रद्धालुओं के जत्था को झंडी दिखाने का अनुरोध किया। साथ ही उन्हें अनुरोध पत्र भी सौंपा। 22 सितंबर से छह दिवसीय यात्रा शुरू होगी।
अमरनाथ एक्सप्रेस से श्रद्धालु जम्मू के लिए रवाना होंगे। 23 सितंबर को श्रद्धालु माता रानी के पवित्र नगरी कटरा में पहुंचेंगे। रविवार की सुबह में श्रद्धालु माता रानी का दर्शन करेंगे। जबकि 25 और 26 सितंबर को जम्मू में स्थित अन्य दर्शनीय व धार्मिक स्थलों का भ्रमण करेंगे। 22 सितंबर से शुरू होने वाली यात्रा में ढाई सौ श्रद्धालु शामिल होंगे। कटरा में श्रद्धालुओं के ठहराव के लिए पहले से ही आवास की व्यवस्था कर दी गई है। इस मौके पर डा. संदीप यादव, सचिव अनूप कुमार, अशोक कुमार पांडेय, मुन्ना कुमार सिंह, जयनाथ सिंह, बबलू सिंह, राजीव कुमार आदि मौजूद थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…