परवेज अख्तर/सिवान : स्वतंत्रता की अमृत महोत्सव के अवसर पर पूरे देश भर में आयोजित होने वाले 75 करोड़ सूर्य नमस्कार संकल्प महायज्ञ के अंतर्गत रविवार को क्रीड़ा भारती व सोसायटी हेल्पर ग्रुप टीम अनमोल के संयुक्त तत्वधान में जंक्शन परिसर में सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्टेशन अधीक्षक अनंत कुमार, क्रीड़ा भारती के उत्तर बिहार प्रांत कोषाध्यक्ष रोहित सिंह, सोसाइटी हेल्पर ग्रुप के अध्यक्ष अनमोल कुमार एवं क्रीड़ा भारती के इंदल कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर सूर्य नमस्कार संकल्प कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा भारती उत्तर बिहार प्रांत के सह मंत्री नवीन सिंह परमार ने किया । स्टेशन अधीक्षक ने कहा कि आज संपूर्ण विश्व भारतीय संस्कृति को अपनाने के लिए अग्रसर है, हमें अपने अध्यात्मिक शक्ति को पहचानने की आवश्यकता है।
योग हमारे आध्यात्मिक शक्ति का प्रतिनिधित्व करता है। वही क्रीड़ा भारती के रोहित सिंह ने कहा कि आज हम 75 करोड़ सूर्य नमस्कार संकल्प महायज्ञ में शामिल हो देश की स्वतंत्रता दिलाने वाले शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों को अपना नमन अर्पित कर रहे हैं। इस मौके पर संदीप कुमार, अभिमन्यु कुमार, सचिन कुमार, मुकेश कुमार, सन्नी कुमार, मकेश्वर जी, राहुल चौधरी, केशव, आफ़ताब आलम, करन कुमार, सूरज कुमार, सूरज गुप्ता, राहुल कुमार, विनय कुमार, सफुर्द्दीन, दीपक कुमार, कंचन कुमार, अभिषेक कुमार, किशन कुमार, विनोद कुमार व नगर विस्तारक अमन कुमार के साथ कई अन्य युवा उपस्थित रहें।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…