परवेज अख्तर/सिवान: प्रधानमंत्री की अति महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना अबतक जिले के 18 गांवों तक नहीं पहुंच सकी है। जिसके कारण इन गांवों के लाभार्थियों को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आयुष्मान भारत योजना से वंचित सभी गांव जिले के भगवानपुर हाट, दरौली, हसनपुरा, नौतन, रधुनाथपुर व सिसवन प्रखंड के हैं। विभाग से मिले एक आकड़े के अनुसार योजना से वंचित इन गांवों में लाभार्थियों की संख्या ज्यादा नहीं है। आयुष्मान भारत योजना के तहत सामाजिक व आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को मुफ्त कैशलेश स्वास्थ्य बीमा दिया जाता है। लाभार्थी बीमार होने पर पांच लाख रुपये तक का सरकारी व चयनित प्राईवेट अस्पतालों में अपना इलाज करा सकते हैं। इलाज का लाभ लेने को लेकर लाभार्थी को ई-गोल्डेन कार्ड बनवाना होता है। वर्ष 2018 में इस योजना की शुरूआत की गयी थी। तब से लेकर अबतक चयनित लाभार्थियों को इस योजना का लाभ दिलाने को लेकर मुहीम चलाया जा रहा है।
अबतक एक लाख 29 हजार 455 लाभार्थियों का बना ई-गोल्डेन कार्ड
मिली जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत जिले में कुल 11 लाख 04 हजार 657 लाभार्थियों का चयन किया गया है। अर्बन क्षेत्र में कुल 59 हजार 540 जबकि ग्रामीण क्षेत्र के 10 लाख 45 हजार 117 लाभार्थियों का ई-गोल्डेन कार्ड बनाया जाना है। लेकिन ई-गोल्डेन कार्ड बनाने का रफ्तार धीमी होने के कारण जिले में अबतक कुल एक लाख 29 हजार 455 लाभार्थियों का ही ई-गोल्डेन कार्ड बनाया जा सका है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…