परवेज अख्तर/सिवान: भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार पांडेय ने भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव को माफी मांगने के लिए नोटिस भेजा है। नोटिस में माफी नहीं मांगने पर कोर्ट में मानहानि का मुकदमा करने की जानकारी दी गई है। मामले में अधिवक्ता प्रमिल कुमार गोप बाबू ने बताया कि बीते विधानसभा चुनाव के समय भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार पांडेय पर आरोप लगाया गया कि मोली का बथान जो जिलाध्यक्ष के गांव का बूथ है,उस बूथ पर चुनाव में मात्र एक वोट मिला था। जबकि वहां छह बूथ हैं उस पर ओमप्रकाश को आठ सौ से अधिक वोट मिले थे, जबकि राजद प्रत्याशी को तीन सौ के आस पास वोट मिले थे।
नोटिस में यह भी कहा गया है कि पूर्व सांसद द्वारा जिलाध्यक्ष की छवि खराब किए जाने को लेकर इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। पटना, सिवान सहित अन्य जगहों पर पार्टी की बैठक में ओमप्रकाश यादव द्वारा जिलाध्यक्ष पर आरोप लगाया जा रहा है। इसको लेकर ओमप्रकाश यादव को नोटिस भेजा गया है। नोटिस के माध्यम से माफी मांगने के लिए कहा गया है। माफी नहीं मांगने पर मानहानि का मुकदमा होगा। वहीं इस मामले में जिलाध्यक्ष ने कुछ भी कहने से पल्ला झाड़ लिया। वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि मुझे अभी तक नोटिस नहीं मिला है। नोटिस मिलने पर उसका जवाब कानूनी प्रक्रिया के तहत दूंगा। कहाकि मुझे जिलाध्यक्ष के गांव के बूथ पर वोट नहीं मिला है। मैं हर जगह इस बात को रखूंगा।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…