✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
नगर परिषद की सैरातों की बंदोबस्ती के लिये सोमवार को नप के सभाकक्ष में बोली लगायी गयी. इसमें पहले दिन अधिकारियों और जन प्रतिधिनियों की मौजूदगी में तीन सैरातों की बंदोबस्ती की गयी. जहां 2.30 करोड़ में मौलाना मजहरूल हक बस स्टैंड तो 18.25 लाख में राजेंद्र उद्यान पार्क का डाक किया गया. सभी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करायी गयी. इस दौरान काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया. सबसे पहले मौलाना मजहरूल हक बस स्टैंड की डाक लगाने के लिये बोली शुरू हुयी.इस प्रक्रिया में सात लोगों ने भाग लिया और बोली लगाने की प्रक्रिया शुरू की. सबसे अधिक बोली लगाने वाले श्रीनगर निवासी चंद्रेश्वर यादव को 2 करोड़ 30 लाख 43 हजार में बंदोबस्त कर दिया गया. पिछले वित्तीय वर्ष में बस स्टैंड की बंदोबस्ती 2 करोड़ 30 लाख एक हजार रूपये में हुयी थी.
वहीं राजेंद्र उद्यान पार्क कैफे एरिया के लिये पांच लोगों ने बंदोबस्त प्रक्रिया में हिस्सा लिया. इसमें सबसे अधिक बोली लगाने वाली अनुराधा कुमारी को 18 लाख 25 हजार रूपये में बंदोबस्त कर दिया गया है. रिक्शा, साइकिल और ठेला के लिये चार लोगों को भाग लेना था लेकिन एक व्यक्ति के अनुपस्थित रहने पर तीन लोगों ने बोली लगायी.इसमें सबसे अधिक बोली लगाने वाले संजय कुमार यादव को 3 लाख 72 हजार 500 रुपये पर बंदोबस्त कर दिया गया. मुख्य पार्षद सेंपी देवी ने बताया कि बस स्टैंड से 2 करोड़ 30 लाख 43 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है. कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि शेष सैरातों की बंदोबस्ती अगले तिथि 6 और 7 मार्च को किया जायेगा.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…