परवेज अख्तर/सिवान: स्थानीय उत्पाद व व्यापार को प्रोत्साहन देने के लिए रेलवे ने एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के तहत सिवान जंक्शन पर स्थानीय उत्पाद की प्रदर्शनी-सह-स्टाल लगाया था। लेकिन स्टाल एक माह में ही बंद हो गया। रेलवे द्वारा स्थानीय उत्पाद की प्रदर्शनी सह स्टाल के लिए इच्छुक व्यक्ति को आमंत्रित किया जा रहा है। लेकिन अबतक एक भी व्यक्ति ने अपनी रुचि नहीं दिखाई है। इस कारण स्टाल पूरी तरह से बंद हो गया है। बता दें कि प्रधानमंत्री और रेल मंत्री की पहल पर भारतीय रेलवे ने स्थानीय उत्पाद व व्यापार को प्रोत्साहन देने के लिए एक स्टेशन एक उत्पाद योजना की शुरुआत की थी। योजना के तहत रेलवे परिसर का उपयोग कर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जंक्शन पर स्थानीय उत्पाद, हस्तशिल्पों, हथकरघा सामग्रियों यथा स्थानीय एरिया में प्रचलित उत्पाद, लकड़ी के खिलौने, हैंडलूम, शोपीस, साड़ियां आदि का प्रदर्शनी-सह-स्टाल 15 दिन के लिए संचालित करने हेतु इच्छुक स्थानीय गैर सरकारी संस्थाओं, कारीगर संघ, स्वयं सहायता समूह आदि आवेदन कर सकते हैं।
स्टाल खुलने के बाद हुआ बंद :
घोषणा के बाद व्यवसायी शशिकांत जसयसवाल ने चीनी-मिट्टी के बर्तन का स्टाल लगाया था। लेकिन कुछ ही दिनों में बंद हो गया। उन्होंने बताया कि बिक्री नहीं होने के कारण काफी नुकसान उठाना पड़ गया था। कहा कि ट्रेन में सफर के दौरान कोई भी जरूरत का ही सामान लेता है।
–
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…