✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
नगर थाना क्षेत्र के गांधी मैदान के समीप से गुरुवार की देर शाम चंडीगढ़ साइबर क्राइम की टीम ने नगर थाना के सहयोग से छापेमारी की। छापेमारी के दौरान तीन युवकों को गिरफ्तार कर नगर थाना लाई, जहां उसने पूछताछ किया गया। गिरफ्तार लोगों में महादेवा ओपी क्षेत्र के नई बस्ती निवासी राजीव कुमार, दिव्याशु कुमार एवं रधुनाथपुर थाना क्षेत्र के कडसर निवासी आकाश कुमार ठाकुर शामिल हैं। जानकारी के अनुसार तीनों युवक एक ही मकान में किराया पर रहते थे। मामले में नगर थाना इंस्पेक्टर सुदर्शन राम ने बताया कि चंडीगढ़ की साइबर टीम द्वारा छापेमारी कर तीनों को पकड़ा गया है। बताया कि उक्त तीनों युवकों द्वारा खुद को आतंकवादी बताते हुए पंजाब प्रांत के चंडीगढ़ निवासी आंनद सिंह को फोन किया गया। जिसमें बताया गया कि उनका पुत्र असम राइफल्स का जवान विपिन रावत आतंकवादियों के कब्जे में है।
जल्द से जल्द वे बताए गए बैंक खाते में चार लाख रुपये डाल दें। जब स्वजनों ने जवान के मोबाइल पर फोन किया तो उस समय उसका मोबाइल बंद आ रहा था। इससे अनहोनी को ले स्वजनों ने उक्त लोगो द्वारा बताए गए बैंक एकाउंट में दो लाख 80 हजार रुपये डाल दिए। इसके एक घंटे बाद जब जवान से स्वजनों की बात हुई तो पता चला कि इस तरह की कोई घटना उनके साथ नहीं हुई है। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत साइबर क्राइम में की। उन्होंने चंडीगढ़ सेक्टर 17 स्थित साइबर थाना में 6 मई को साइबर क्राइम की प्राथमिकी 44/23 कराई थी।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…