✍️ परवेज अख्तर/सिवान: शहर के डान बास्को हाई स्कूल में सोमवार को महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस मौके पर कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के निदेशक डा. के कोशी वैद्यन, चेयरमैन थामस कोशी, प्राचार्या प्रियंका पायल एवं उप प्राचार्य दीपक वर्मा द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके बाद महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री के आदर्शों पर चलने के लिए बच्चों को प्रेरित किया गया। प्राचार्य ने अहिंसा परमो धर्म के विषय पर प्रकाश डाला। उप प्राचार्य ने प्लास्टिक एवं उससे हो रहे दुष्प्रभाव पर प्रकाश डाला।
साथ ही विद्यालय परिसर में प्लास्टिक से बनी किसी भी वस्तु को उपयोग न करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, इसमें छोटे बच्चों ने महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री का वस्त्र पहनकर मूक अभिनय किया तो प्रांजलि, अक्ष, धानवी, अनन्या, आरिशा एवं आराध्या द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई। विद्यालय के शिक्षको द्वारा विद्यालय के बच्चों को प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका प्रियंका श्रीवास्तव, अविनाश यति, बबीता सिंह, सुनीता सिंह, गणेश घोष सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम का समापन शांति दिलीप के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…