परवेज अख्तर/सिवान: शहर के लक्ष्मीपुर में शहीद कामरेड केदार साह का 26वां शहादत दिवस मंगलवार को मनाया गया। इस दौरान जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा, पूर्व विधायक अमरनाथ यादव सहित अन्य गणमान्य लोगों ने संयुक्त रुप से उनकी आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। प्रतिमा अनावरण के बाद माल्यार्पण कर नमन किया गया। कार्यक्रम को संबाेधित करते हुए जीरादेई विधायक व भाकपा माले जिला सचिव हंसनाथ राम ने कहा कि कामरेड केदार साह जिले में शांति, एकता व न्याय के लिए आवाज उठा रहे थे। इसी बीच 1996 में सामंती सांप्रदायिक ताकतों के इशारों पर बदमाशों ने मिलकर हत्या कर दी लेकिन वह नहीं जानते कि हत्या करके उनकी आवाज को नहीं दबाया जा सकता है।
आज भी उनके विचार जिंदा है। सैकड़ों नौजवान उनके सपने का भारत बनाने के लिए आगे आए है। कामरेड नईमुद्दीन अंसारी ने कहा कि शहीद केदार साह को लोग ऐसे समय में याद कर रहे जब देश में मोदी की सरकार है। मोदी सरकार नौजवानों की रेल, भेल, सेल एयरपोर्ट, स्टेशन समेत तमाम संस्था बेच रही है। ऐसे में देश के नौजवानों को आगे आकर मोदी सरकार का विरोध करना होगा। मौके पर सोहिला गुप्ता, स्वर्णिमा सिंह, नथुन पटेल, विकास यादव, जयशंकर पंडित, बंका प्रसाद, अनीश यादव, अमित साह, विजय पटेल सहित सैकड़ों भाकपा माले कार्यकर्ता मौजूद थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…