परवेज अख्तर/सिवान: खुसरूपुर में दलित महिला को निर्वस्त्र कर पिटाई करने के साथ अमानवीय व्यवहार के खिलाफ भाकपा माले ने राज्यव्यापी प्रतिवाद दिवस मना विरोध प्रदर्शित किया। इस दौरान भाकपा माले कार्यकर्ताओं व एपवा कार्यकर्ताओं ने शहर में प्रतिवाद मार्च निकाला। मार्च खुरमाबाद स्थित जिला कार्यालय से शुरू होकर गोपालगंज मोड़, पटेल चौक, जेपी चौक, दरबार रोड, अस्पताल मोड़, बबुनिया मोड़ होते हुए पुन: जेपी चौक पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। इस दौरान कार्यकर्ता सूद खोरी पर रोक लगाओ, खुसरूपुर कांड के अपराधियों को गिरफ्तार करो, पीड़ित परिजनों को मुआवजा देना होगा, विस्थापित सभी आठ परिवारों को पुनर्वास और सुरक्षा की गारंटी करना होगा आदि नारे लगा रहे थे। ऐपवा नेत्री सोहिला गुप्ता व भाकपा माले जिला सचिव हंसनाथ राम ने संयुक्त रूप से कहा कि आज देश भर में महिलाएं असुरक्षा का दंश झेल रही है।
महिलाओं पर बढ़ रहा अत्याचार दिल्ली के सड़कों पर पहलवान महिलाओं को घसीटा गया तो मणिपुर में कुकी महिलाओं को निर्वस्त्र कर छेड़खानी करते हुए तथा दो-दो महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। अब खुसरूपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र करते हुए उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया है। कहा कि खुसरूपुर में जिस महिला के साथ यह अमानवीय घटना का दंश झेलना पड़ा है, उसके पीछे यह व्यवस्था जिम्मेवार है। कहा कि सरकार को ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारी मांग सरकार ने ठुकरा दिया तो वे लोग इसे और भी बड़े दायरे में आंदोलन करने के लिए आगे बढ़ेंगे। मौके पर भाकपा माले व एपवा कार्यकर्ता मौजूद थीं।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…