परवेज अख्तर/सिवान: स्थानीय जंक्शन पर कोरोना जांच के दौरान बीते तेरह दिनों के भीतर कुल 25 से अधिक पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि हो चुकी है। प्रतिदिन जांच के बाद मिलने वाले पॉजिटिव मरीजों ने जंक्शन पर कार्यरत कर्मियों में भय पैदा कर दिया है। बावजूद जंक्शन पर कोरोना जांच का दायरा नहीं बढ़ाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार जंक्शन पर शनिवार की सुबह 9:30 बजे से शाम 05 बजे तक ही कोरोना की जांच कर्मी करते हैं। इस दौरान कई ट्रेनों से उतरने वाले यात्री जांच में शामिल होते हैं। जबकि दूसरे प्रदेशों से कई ट्रेनों का आने का समय इसके इतर भी है, जिससे उतरने वाले यात्री जांच के बिना ही अपने घर पहुंच रहे हैं। लिहाजा उनसे संक्रमण फैलने का डर काफी हद तक बढ़ जाता है।
नब्बे यात्रियों की जांच में मिले चार पॉजिटिव
बताया जाता है कि विभिन्न ट्रेनों से आने वाले यात्रियों की सुबह से शाम तक जांच की गयी। इस दौरान कुल 90 यात्रियों की जांच की गयी, उनमें से कुल चार की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। बताया गया कि तीन जनवरी को जांच में एक, छह को एक, नौ को चार, दस को तीन, बारह को 01, तेरह को सात, चौदह को सात जबकि पंद्रह जनवरी को कुल चार पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
जिले में मिले कोरोना के कुल 85 नए मरीज
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में शनिवार को जांच के दौरान कोरोना के कुल 85 नए मरीज मिले हैं। इनमें से एंटीजन किट से 54 जबकि आरटीपीसीआर जांच में कुल 31 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इस तरह जिले में अबतक कुल 424 एक्टिव मरीज बताए जा रहे हैं। यह भी बताया गया कि सबसे अधिक सदर प्रखंड में कुल 174 एक्टिव मरीजों की संख्या है। दूसरे स्थान पर रधुनाथपुर है जहां कुल 32 एक्टिव मरीजों की संख्या है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…