✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के विभिन्न प्रारंभिक विद्यालयों में शनिवार को अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों के शैक्षिक प्रगति पर चर्चा की गई। साथ ही विद्यालय में बदली व्यवस्था के बारे में बताया गया। इस दौरान अभिभावकों ने पढ़ाई और स्कूल की बेहतरी को लेकर अपने-अपने सुझाव दिए। वहीं बच्चों के अभिभावकों को विद्यालय में होने वाले नवाचार, उपलब्ध सुविधाएं व अन्य गतिविधियों का अवलोकन कराया गया। साथ ही उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे बैठक में भाग लेकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें। वहीं, कक्षा एक, दो व तीन के छात्र-छात्राओं द्वारा अभिभावकों के समक्ष गतिविधियों का प्रदर्शन किया। इस दौरान निपुण अभियान गीत, चहक गीत इत्यादि बच्चों को सुनाया गया।
मासिक विद्यालय आधारित मूल्यांकन, बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए अभिभावकों को दायित्व बोध कराया गया। बच्चों को ड्रेस में विद्यालय भेजने को लेकर चर्चा की गई। अभिभावकों को विद्यालय में उपलब्ध सिखने-सिखाने के लिए उपलब्ध एफएलएन और खेल सामग्री, बच्चों द्वारा अभ्यास पुस्तिका में किए गए कार्य को भी दिखाया गया। सरकार द्वारा बच्चों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे पीएम पोषण योजना, पोशाक, छात्रवृत्ति योजना, नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक, आयरन की दवा वितरण के बारे में भी जानकारी दी गई। वहीं दूसरी ओर दारौंदा प्रखंड के नया प्राथमिक विद्यालय बसवरिया टोला, प्राथमिक विद्यालय अभुई, उत्क्रमित मध्य विद्यालय फतेहपुर, मध्य विद्यालय कोल्हुआं, मध्य विद्यालय रुकुंदीपुर, मध्य विद्यालय रामगढ़ा आदि विद्यालयों में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी आयोजित की गई।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…