परवेज अख्तर/सिवान: शहर के अस्पताल रोड स्थित श्री गोपाल कृष्ण गौशाला में गोपाष्टमी पर शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर गौ माता की पूजा कर गौ के महत्व पर चर्चा व गौ की रक्षा की बात गई। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित सुमन आचार्य द्वारा सदर एसडीओ व समिति के अध्यक्ष समेत अन्य लोगों से कराए गए गौ पूजन से हुई। पूजन की समाप्ति पर प्रसाद के रूप में खीर का वितरण किया गया। कार्यक्रम में समिति के सचिव श्यामसुंदर नगांलिया ने गौशाला के समक्ष खड़ी आर्थिक समस्या व मृत गायों की अंतिम संस्कार में हो रहे कठिनाइयों की चर्चा करते हुए सहयोग की बात कही। सदर एसडीओ सह गौशाला के अध्यक्ष राम बाबू बैठा ने इन दोनों समस्याओं के निराकरण करने का आश्वासन समिति को दिया।
इसी क्रम में गौ माता पर आयोजित परिचर्चा में नगर परिषद की पूर्व चेयरमैन अनुराधा गुप्ता ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने हमेशा गोमाता का पूजन किया है। हम सभी आज भी गोमाता का पूजन करते हैं। गौ हमारी संस्कृति की एक अहम हिस्सा है। संचालक व पूर्व वार्ड पार्षद देवेन्द्र गुप्ता ने कहा कि गाय के बिना इस धरती व मानवता की कल्पना नहीं की जा सकती है। गाय का पूजन ही प्राकृतिक पूजन है। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. इंदु शेखर पांडेय, दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के प्राचार्य डॉ. प्रजापति त्रिपाठी, गौशाला के कोषाध्यक्ष राजेश प्रसाद, सुशील झुनझुनवाला, अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश,शंकर प्रसाद भगवान जी प्रसाद, शंकर पंसारी, आशीष अग्रवाल, रत्नेश गर्ग, मनीष कुमार व मुकेश कुमार थे।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…