परवेज अख्तर/सिवान: जिले के विभिन्न विद्यालयों में 20 सितंबर से 26 सितंबर तक संचालित कक्षा एक से आठ तक के बच्चों की आयोजित अर्द्धवार्षिक परीक्षा को ले विभिन्न बीआरसी में मंगलवार को सीआरसी केंद्रों के बीच प्रश्न पत्र तथा उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण किया गया है। जानकारी के अनुसार आंदर प्रखंड मुख्यालय आंदर व दरौली बीआरसी में मंगलवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद केसरी की देखरेख में सभी सीआरसी केंद्रों के बीच प्रश्नपत्र एवं उत्तर पुस्तिका का वितरण कर किया गया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि कक्षा एक से आठ तक के बच्चों का 20 सितंबर से 26 सितंबर तक दो पालियों में अर्धवार्षिक परीक्षा ली जाएगी।
पहली पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 12 बजे एवं दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न एक बजे से अपराह्न तीन बजे तक ली जाएगी। साथ ही 26 से 30 सितंबर के बीच विद्यालय में ही उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा। वहीं बड़हरिया बीआरसी में 14 संकुल के संकुल संचालक और पूर्व संकुल समन्वयक के बीच बीआरसी प्रोजेक्ट मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा द्वारा प्रश्नपत्र व उत्तरपुस्तिका का वितरण किया गया। इस मौके पर डाटा आपरेटर हरिओम कुमार, शिक्षक श्याम देव यादव ,ओमप्रकाश मांझी, डा. जितेंद्र कुमार, दिलनवाज अहमद, अनिल कुमार मिश्रा, इमामुद्दीन हैदर आदि उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…