परवेज अख्तर/सिवान: पूर्व सैनिक संघ सीवान के जिला कार्यकारिणी की बैठक दयानंद आयुर्वेदिक कॉलेज के प्रांगण में संरक्षक प्राचार्य डॉ पीपी त्रिपाठी के संरक्षण में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष श्रवण कुमार सिंह ने की. जिनकी अध्यक्षता में जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया. जिसका कार्यकाल दो वर्षों का होगा. जिसमें सूबेदार मेजर(ऑनरेरी कैप्टन) उत्तम सिंह को अध्यक्ष, एचएफओ. एसएन पांडे, हवलदार सुनील कुमार सिंह तथा सूबेदार अली अकबर को उपाध्यक्ष, हवलदार श्रवण कुमार सिंह को जिला संयोजक, सार्जेट राम बाबू गुप्ता को उप संयोजक, सूबेदार मेजर अरविंद कुमार सिंह को महासचिव, पेटी अफसर मुकेश यादव को उप सचिव, पेटी ऑफिसर बलवंत सिंह को कोषाध्यक्ष, सार्जेट राकेश पांडेय को सह कोषाध्यक्ष, हवलदार प्रदीप कुमार को मीडिया प्रभारी तथा सार्जेट एके प्रसाद को आईटी सेल प्रभारी सर्वसम्मति से चुना गया. उक्त अवसर पर यह निर्णय लिया गया कि संगठन की मासिक बैठक हरेक महीने के चौथे शनिवार को की जाएगी.
संगठन के विस्तार को बढ़ाकर पंचायत स्तर तक मजबूत करने हेतु सभाध्यक्ष श्रवण सिंह ने सभी से अपील किया कि प्रत्येक व्यक्ति एक महीने में कम से कम चार लोगों को संगठन से जोड़ना सुनिश्चित करे ताकि संगठन को बल मिले और संगठन की ज़िले में अपनी एक अलग पहचान बने. संगठन अपने ऐक्टिव सदस्यों के सुख दुख में सम्मिलित होगी और उनकी पारिवारिक, सामाजिक व प्रशासनिक समस्याओं के समाधान हेतु हर संभव प्रयास करेगी, जो भी माननीय सदस्य संगठन को अहमियत देंगे संगठन उनकी सहायता हरेक स्तर पर करेगी. जिसके लिए एकमत होकर सभी सदस्यों ने अपनी सहमति दी. नव गठित कार्यकारिणी ने आशा व्यक्त की ज़िले के पूर्व सैनिकों के वेलफेयर के मद्देनजर ज़िला सैनिक कल्याण पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व जिलाध्यक्ष सीवान के सहयोग से हर संभव प्रयास किया जाएगा.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…