परवेज अख्तर/सिवान: समाहरणालय सभागार में डीएम मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक के दौरान कई आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत पीएचएच एवं अंत्योदय योजना, जन प्रणाली अंतर्गत उचित मूल्य की दुकानों, राशन कार्ड अधिकरण, आधार सीडिंग, खरीफ विपणन मौसम 2022-23 के अंतर्गत धान अधिप्राप्ति, रवि विपणन मौसम 2022-23 के अंतर्गत गेहूं अधिप्राप्ति एवं चना,मसूर अधिप्राप्ति की बिंदुवार समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान पाया गया कि सत्यापन के पश्चात मृत लाभुकों ( राशन कार्ड) की संख्या 35 हजार 529 है।
इसमें से जिनका नाम राशन कार्ड से हटाया जाना है वैसे मृत लाभुकों (सदस्यों) की अवशेष संख्या 20 हजार 342 है के लिए निर्देश दिया गया कि इन मृत लाभुकों का नाम जल्द से जल्द डिलीट किया जाए। डीएम ने 30 जून से पहले आधार सीडिंग शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। आरटीपीएस आइएनएससी (नए राशन कार्ड निर्गत), आरटीपीएस आरआरसी (राशन कार्ड में सुधार), आरटीपीएस एससीआरसी (राशन कार्ड का अभ्यर्पण/रद्दीकरण) एवं डोर स्टेप डिलीवरी के परिवहन और एसएफसी, टीडीपीएस गोदामों को प्राथमिकता देते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को इस दिशा में सुचारू रूप से कार्य करने का निर्देश दिया गया। बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी, महाराजगंज अनुमंडल पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…