परवेज अख्तर/सिवान: राष्ट्रीय हिंदी दिवस पर जिला मुख्यालय समेत प्रखंडों के विद्यालयों, महाविद्यालयों व सरकारी कार्यालयों में गुरुवार को विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला समाहरणालय सभागार में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दाैरान वक्ताओं ने हिंदी की महत्ता पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। एडीएम जावेद अहसन अंसारी, सदर एसडीओ सुनील कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुजीत कुमार, वरीय अपर समाहर्ता प्रियंका कुमारी, वृषभानु कुमारी चंद्रा संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। अपने संबोधन में एडीएम ने कहा कि विश्व में हिंदी तीसरी सबसे अधिक लोगों द्वारा उपयोग में लाए जाने वाली भाषा है। हमें हिंदी की मूल भावना को जीवित रखने के लिए कदम उठाने होंगे। वहीं दूसरी ओर शहर के विद्या भवन महिला महाविद्यालय, डीएवी पीजी कालेज, जेडए इस्लामिया कालेज, राजा सिंह महाविद्यालय व गोरख सिंह महाविद्यालय महाराजगंज में भी हिंदी दिवस का आयोजन किया गया।
विद्या भवन में प्राचार्या डा. रीता कुमारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्षा डा. अर्चना कुमारी ने हिंदी दिवस को मनाने और हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सहायक प्रोफेसर डा. पूजा तिवारी ने हिंदी हम सब क्यों पढ़ें और हिंदी की व्यावसायिक उपयोगिता के बारे में बताया। छात्रा मुस्कान खातून, श्रेया, सानिया, जया, श्रेया ने मनमोहक नृत्य व गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बीए प्रथम वर्ष की छात्रा अपराजिता कुमारी ने प्रथम व 11वीं की सुधा दुबे ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को प्राचार्या ने प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर उत्साहित किया। कार्यक्रम में दर्शनशास्त्र विभाग की डा. पूजा कुमारी, संस्कृत विभाग की डा. संजीवनी आर्या, डा. निधि गुप्ता, जितेंद्र कुमार प्रसाद, पल्लवी निशा, स्वाति सिंह, डा. रीता शर्मा सहित शिक्षकेत्तर कर्मचारी और छात्राएं उपस्थित थी।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…