परवेज अख्तर/सिवान: शहर के कई मोहल्लों में मंगलवार को बिजली कंपनी ने डिस्कनेक्शन अभियान चलाया। इस दौरान एक माह से अधिक का बिजली बिल बकाया रखनेवालों का कनेक्शन काटा गया। शहरी सहायक विद्युत अभियंता अभय मौर्य ने कहा कि कंपनी मुख्यालय के निर्देश पर शहर में डोर टू डोर डिस्कनेक्शन अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को शहर में 41 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा गया है। इन सभी पर सात लाख 53 हजार का बिल बकाया है। वहीं 25 लोगों को डिस्कनेक्शन नोटिस भी थमाया गया। इन पर चार लाख 86 हजार का बिल बकाया है। सेक्शन एक के जेई आफताब आलम के नेतृत्व में चमड़ा मंडी, हसनपुरा बस स्टैंड व सिसवन ढाला में डिस्कनेक्शन अभियान चलाया गया। तेरह लोगों का कनेक्शन काटा गया।
इन लोगों पर दो लाख 68 हजार का बिल बकाया है। वहीं नौ लोगों को एक लाख 91 हजार रुपये बकाया का नोटिस थमाया गया। दूसरी ओर सेक्शन दो के जेई नागेन्द्र कुमार के नेतृत्व में नवलपुर, नया किया, ब्रह्मस्थान व तकीया में 21 लोगों का कनेक्शन काटा गया। इन पर तीन लाख 50 हजार रुपए का बिजली बिल बकाया है। इन सभी मोहल्लों में एक लाख 75 हजार बकाया रखनेवाले 11 लोगों को नोटिस दिया गया। जबकि सेक्शन तीन के जेई शशिभूषण कुमार के नेतृत्व में कंधवारा मोहल्ले में सात लोगों का कनेक्शन काटा गया। इन पर एक लाख 35 हजार रुपए का बिजली बिल बकाया है। कंधवारा में ही एक लाख 20 हजार का बिजली बिल बकाया रखनेवाले पांच लोगों को नोटिस दिया गया।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…