✍️परवेज़ अख्तर/सिवान: जिले में शनिवार की दोपहर तेज हवा के साथ आई वर्षा के बाद पूरे जिले में बिजली की सप्लाई बाधित हो गई। ग्रिड में ब्रेक डाउन के कारण शहरी क्षेत्र में देर शाम करीब सात बजे के बाद आपूर्ति नियमित हुई लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को पूरी रात करवटें बदल कर गुजारनी पड़ी। तेज हवा के कारण कई जगह पेड़ गिर गए इस कारण बिजली के तार भी टूट गए। वहीं रविवार की दोपहर तक विद्युत विभाग के कर्मी तार की मरम्मत में जुटे रहे। जानकारी के अनुसार आंदर एवं हुसैनगंज में शनिवार की दोपहर आई तेज आंधी-वर्षा के बाद विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। विद्युत आपूर्ति बाधित होने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। आपूर्ति बाधित होने से लोगों के घरों में मोटर चलाने, मोबाइल चार्ज करने समेत अन्य समस्याएं उत्पन्न हो गईं।
आंदर प्रखंड के पतार, असांव, गहिलापुर, कांधपाकड़, खरदरा, फाजिलपुर अर्कपुर, सदलपुर समेत आदि गांव में करीब 18 घंटे से विद्युत आपूर्ति बाधित रही। ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की शाम तीन बजे से रविवार की दोपहर तक बिजली आपूर्ति बाधित रही है। इस संबंध में जेई अमित कुमार यादव ने बताया कि सबस्टेशन में आई तकनीकी समस्या ठीक होते ही बिजली सप्लाई दी जाएगी। वहीं हुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय समेत सरेयां, सुरापुर, हरिहांस, खैराटी, बघौनी, फाजिलपुर, दरवेशपुर समेत दर्जन भर गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहे। विद्युत आपूर्ति बाधित का कारण बघौनी में गिरे विद्युत पोल व आई तकनीकी खराबी बताया जा रहा है। विद्युत विभाग सूत्रों के अनुसार तकनीकी खराबी ठीक करने का काम जारी है। सिसवन में भी शनिवार की दोपहर बाद से ही विद्युत की सप्लाई ठप होने से प्रखंड वासियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। सबसे ज्यादा मोबाइल की बैटरी समाप्त होने के बाद उपभोक्ता परेशान दिखे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…