✍️परवेज अख्तर/सिवान: बिहार लोक शिक्षा आयोग द्वारा आयोजित प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय शिक्षक भर्ती परीक्षा शुक्रवार को दूसरे दिन जिले के 29 केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हो गई। परीक्षा दो पालियों में निर्धारित समय से सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और 3:30 से 5:30 बजे तक ली गई। परीक्षा के दौरान किसी भी केंद्र से कदाचार की कोई सूचना नहीं मिली। वहीं सुबह से हो रही वर्षा के बावजूद भी परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला। वहीं दूसरी ओर पदाधिकारी सभी परीक्षा केंद्रों पर भ्रमणशील होकर निरीक्षण कर परीक्षा को कदाचारमुक्त संपन्न कराने को लेकर जायजा ले रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार दूसरे दिन दोनों पाली की परीक्षा में भी कुल 33 हजार 650 अभ्यर्थी को परीक्षा में शामिल होना था। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से ढाई घंटे पहले आयोग द्वारा जारी किए गए निर्देश के अनुसार गहनतापूर्वक जांच के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश कराया गया।
परीक्षा केंद्रों पर दौड़ती रही प्रशासन की गाड़ियां :
दूसरे दिन की परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो, इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से चौकस दिखा। सुबह आठ बजे से ही जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों की गाड़ियां दौड़ती नजर आई। डीडीसी भूपेंद्र प्रसाद यादव, सदर एसडीओ रामबाबू बैठा, महाराजजगं एसडीओ संजय कुमार, पीजीआरओ अभिषेक चंदन सहित अन्य वरीय पदाधिकारी घूम-घूमकर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। विधि व्यवस्था को लेकर भी अधिकारी चौकस दिखे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…