परवेज अख्तर/सिवान: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्यामपुर निवासी सुरेंद्र सिंह ने थाने में आवेदन देकर नकद सहित सोने की चेन छीनने का लेकर प्राथमिकी कराई है। वहीं पुलिस पुलिस प्राथमिकी कर नामजद की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। सुरेंद्र सिंह ने अपने आवेदन में बताया है कि कृष्णा कंस्ट्रक्शन उनकी बहू अंजली कुमारी के नाम से रजिस्टर्ड है। कंपनी को नगर परिषद द्वारा मोती स्कूल के पीछे नाला निर्माण का कार्य आवंटित हुआ था। उक्त कार्य को नितेश कुमार, वीरेंद्र यादव एवं सोना लाल साह ने पेटी कांट्रेक्ट के आधार पर लिया था। नाला निर्माण का कार्य जब लगभग सौ फिट का पूर्ण हुआ तो विभाग द्वारा उसका भुगतान किया गया। इस बीच तीनों पार्टनर में विवाद उत्पन्न हो गया।
बताया कि यह निर्णय हुआ कि शेष कार्य नितेश कुमार करांएगे तथा वीरेंद्र यादव एवं सोना लाल की लागत पूंजी नितेश कुमार भुगतान के पश्चात लौट देंगे। इसी बीच नितेश ने विभिन्न तिथियों में चेक, बैंक एवं मोबाइल के माध्यम से अपने तथा अपने लोगों के खाता में 14 लाख 96 हजार रुपया मंगा लिया गया और शेष पार्टनर को भुगतान ना करते हुए कार्य भी अधूरा छोड़ दिया। एक जून को श्यामपुर बाजार पर नितेश द्वारा बुलाया गया। जब वे वहां पहुंचे तो पहले से मौजूद नितेश एवं पांच अज्ञात लोगों द्वारा मुझे घेरकर पिस्टल के बल पर मुझसे चेक की मांग की गई। इस दौरान नितेश ने जबरन मेरे पाकेट से चालीस हजार रुपया, घड़ी एवं गले से दो भर का सोने का चेन भी छीन लिया।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…