✍️ परवेज अख्तर/सिवान:
नगर थाना क्षेत्र के निराला नगर स्थित बिहार राज्य खाद्य निगम कार्यालय में शुक्रवार की देर शाम तीन बदमाशों ने टेंडर को लेकर नौतन थाना क्षेत्र के खाप मिश्रौली निवासी दुर्गेश कुमार तिवारी को पिटाई कर उसे घायल कर दिया था। वहीं भागने के क्रम में बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाई थी। इस मामले में दुर्गेश कुमार तिवारी के फर्द बयान पर एक नामजद व तीन अज्ञात पर प्राथमिकी हुई है। प्राथमिकी के बाद पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बयान में बताया कि बिहार राज्य खाद्य निगम में अपने पूर्व में डाले गए टेंडर की जानकारी के लिए आया था।
तभी तीन अज्ञात व्यक्ति आए और मेरे साथ मारपीट करने लगे। वहीं उन लोगों ने जान मारने की नीयत से मुझ पर फायरिंग कर दी लेकिन मैं बाल बाल बच गया। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आंदर थाना क्षेत्र के बाबू के भटकन निवासी पुष्पेंद्र प्रताप सिंह उर्फ सोनू सिंह द्वारा मुझे फरवरी, मार्च से ही धमकी दी जा रही थी कि टेंडर से अपना नाम वापस ले लो नहीं तो हत्या करवा दूंगा, यह घटना पुष्पेंद्र प्रताप सिंह द्वारा करवाई गई है। पुलिस प्राथमिकी कर मामले की जांच में जुट गई है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…