परवेज अख्तर/सिवान: भाकपा माले के द्वरा स्वास्थ विभाग में घोर लापरवाही के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध दिवस जिला के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रदर्शन किया गया. प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र उखाई पर प्रदर्शन को संबोधित करते हुए आइसा जिला अध्यक्ष विकास यादव ने कहा कि कोरोना महामारी को आये हुई एक वर्ष से ज्यादा हो गया, लेकिन ये जनविरोधी भाजपा सरकार अभी तक देश की स्वस्थ विभाग को ठीक नहीं कर पाई. कोविड मृतक परिजनों को 4 लाख रुपए मुआवजा से केंद्र सरकार का इंकार बेहद निंदनीय है. कोविड व लॉकडाउन से बड़ी आपदा और कुछ नहीं हो सकती है. अभी जब लाखों लोगों का रोजगार खत्म हो गया है, सरकार को तत्परता से सभी मृतक परिजनों को यह मुआवजा देना चाहिए. हमारी मांग है कि कोविड काल में मारे गए सभी मृतक परिजनों को यह मुआवजा मिलना चाहिए.
सरकार कॉरपोरेट घरानों पर टैक्स लगाकर इस मुआवजे की व्यवस्था करे. कोविड ने बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल दी है. इस त्रासदी ने इस सच्चाई को सामने ला दिया है कि स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह सरकारी नियंत्रण में होना चाहिए. माले नगर सचिव अमित गोंड और माले नेता गौतम पांडे ने कहा कि उपर से लेकर नीचे तक की स्वास्थ्य व्यवस्था को सरकार अविलंब ठीक करे. सभी प्राथमिक स्वास्थ्य उप केंद्र से लेकर सदर तक भी सरकारी अस्पताल में सभी सीटों पर डॉक्टर, नर्स, कम्पाउडर, दवा एंबुलेंस जैसी सभी वयवस्था को उपलब्ध कराया जाए. नहीं तो भाकपा माले के द्वारा और बड़ा आंदोलन किया जाएगा. मौके पर आदित्य कुमार दयानंद शर्मा, आलम, शकील, राकेश, धीरज आदि लोग मौजूद रहे.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…