परवेज अख्तर/सिवान: जुल्फिकार हैदर यूनानी मेडिकल सिवान में जन जन यूनानी अभियान के तहत एसोसिएशन आफ यूनानी फिजीशियन बिहार द्वारा एक दिवसीय स्वास्थ्य जागरुकता अभियान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव ने किया। इस अवसर पर यूनानी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के प्राचार्य, पूर्व प्राचार्य प्रो. फैयाज अहमद, प्रो. जाहिद हुसैन, डा. ख्वाजा एहतेशाम अहमद, निदेशक जैक अस्पताल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन आफ ग्रीक फिजिशियन बिहार के सचिव शफात करीम ने की। जुल्फिकार हैदर यूनानी मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल के आब्जर्वर डा. खालिद इकबाल और जिला आयोजक डा. रबीउद्दीन व यूनानी चिकित्सकों ने असंक्रामक रोगों से होने वाले नुकसान पर स्वास्थ्य जागरुकता एवं इससे बचने के उपाय के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए।
नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में करीब 400 मरीजों का उपचार किया गया तथा मरीजों को निशुल्क दवाइयां भी दी गईं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विधान पार्षद ने कहा कि यूनानी पद्धति अति प्राचीन पद्धति है जिसका प्रयोग हमारे पूर्वज सनातन काल से करते आ रहे हैं। प्राचीन काल और वेदों में वेद हैं, उसी तरह ऋषि हैं। हमें मसीह मुल्क हकीम अजमल खान के बताए हुए रास्ते पर चलाना होगा। उन्होंने हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई की एकता पर जोर दिया। जुल्फिकार हैदर यूनानी मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल के प्राचार्य फैयाज अहमद ने कहा कि एक एसोसिएशन द्वारा इतना बड़ा संगठन बहुत साहस का विषय है, इसके लिए हम ग्रीक डाक्टरों को बधाई देते हैं। डा. ख्वाजा एहतेशाम अहमद ने कहा कि इलाज की यूनानी पद्धति बहुत ही उपयोगी और अनुभवी है और जरूरत इस बात की है कि हम यूनानी चिकित्सक यूनानी पद्धति से इलाज करें। इस कार्यक्रम में डा. राशिद, डा. आबिद हुसैन, डा. अलाउद्दीन, डा. आसिफ हुसैन, डा. शहबाज, डा. गुलाम रब्बानी, डा. हाफिज कलीमुल्ला सहित कालेज के शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…