✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के 22 जायरीनों का टीकाकरण गुरुवार को शहर के मखदुम सराय स्थित गौसुलवारा मदरसा में किया गया। सदर अस्पताल के अधीक्षक डाक्टर इसराइल की उपस्थिति में जायरीनों को तीन प्रकार के टीके लगाए गए। टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल टीम का भी गठन किया था। अधीक्षक डाक्टर इसराइल ने बताया कि हज यात्रियों में मेनजाइटिस और इन्फ्लूएजा का टीकाकरण किया गया। साथ ही सभी यात्रियों को पोलियो की खुराक भी दी गई।
स्वास्थ्य विभाग निर्देश के आलोक में हज यात्रियों को स्वास्थ्य जांच एवं टीकाकरण करवाने के बाद हज पर जाना है। हज कमेटी द्वारा जिले से जाने वाले 157 हज यात्रियों को टीका लगाने की सूची उपलब्ध कराई गई थी। बुधवार को लगभग 122 एवं गुरुवार को 22 हज यात्रियों को टीके लगाए गए तथा उनके हेल्थ कार्ड बनाए गए। उन्होंने बताया कि बाकी हज यात्रियों को बाद में कार्यालय में टीकाकरण किया जाएगा।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…