परवेज अख्तर/सिवान: गणतंत्र दिवस के 74वें समारोह के मौके पर राष्ट्र के आन-बान शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा गुरुवार को जिले में भी धूमधाम से फहराया जाएगा। ध्वजारोहण का मुख्य आयोजन शहर के राजेंद्र स्टेडियम में होगा। जहां प्रभारी डीएम सह डीडीसी भूपेंद्र नारायण यादव ध्वजारोहण करेंगे। इससे पहले प्रभारी डीएम सह डीडीसी भूपेंद्र नारायण यादव व पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण करेंगे। गणतंत्र दिवस को लेकर प्रशासन की ओर से सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। राजेंद्र स्टेडियम में ध्वजारोहण के बाद विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा। इसके बाद समाहरणालय परिसर में डीडीसी द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। जबकि जिला परिषद में जिप अध्यक्ष संगीत यादव, अनुमंडल कार्यालय में सदर एसडीओ रामबाबू बैठा के अलावा पुलिस लाइन मैदान पुलिस केंद्र में एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ध्वजारोहण करेंगे।
इन स्थानोंं पर होगा ध्वजारोहण:
जिला शिक्षा कार्यालय में डीईओ मिथिलेश कुमार ध्वजारोहण करेंगे। जबकि नगर परिषद में नगर सभापति सेंपी गुप्ता ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देंगी। जिले में संचालित सभी शैक्षणिक संस्थानों में प्राचार्य ध्वजारोहण करेंगे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…