परवेज अख्तर/सिवान: शहर में दुर्गा पूजा को लेकर पूजा- पंडाल में देवी दुर्गा की भव्य प्रतिमाओं को देखने के लिए लोगों की भीड़ बुधवार को उमड़ पड़ी। शहर के ललित बस स्टैंड में भुवनेश्वर की मंदिर की तर्ज पर एक ही कलर में बना पूजा पंडाल लोगों के बीच आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। सब्जी मंडी की भब्य लाइटिंग व कोलकाता की तरह मां दुर्गा की प्रतिमा, नया बाजार बैलहट्टा व बंगाली अखाड़ा की प्रतिमाएं व सजावट हर किसी का ध्यान खींच रही है। हालांकि दाहा नदी पुल के टूटने से बस स्टैंड व श्रीनगर की प्रतिमा देखने जाने में लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है, लेकिन श्रद्धा व भक्ति के आगे सब बेमानी साबित हो रहा है। बबुनिया मोड़, स्टेशन रोड, महादेवा, पकड़ी मोड़, पीदेवी मोड़ व रामराज मोड़ पर रखी गई मां दुर्गा की प्रतिमाएं देख ऐसा लग रहा है जैसे कि मूर्तिकार ने प्रतिमा में जान डाल दी है, और माता रानी अपने भक्तों को आशीर्वाद दे रही हैं। थाना मोड़ से शांति वट वृक्ष तक लोगों की खूब चहल-पहल रही। कसेरा टोली, सोनार टोली, थाना रोड व बड़ी मस्जिद के पीछे धर्मसभा के पूजा पंडाल में लोग दर्शन-पूजन को पहुंचते रहे। अग्रवाल टोली में मां दुर्गा व नया किला महाकाली गली में काली जी की विशाल प्रतिमा देख लोग मंत्रमुग्ध हो रहे थे। इस दौरान जिला प्रशासन भी सतर्क रहा, वहीं पूजा समिति व सेवा दल के सदस्य भी अपनी- अपनी ड्यूटी को लेकर अलर्ट दिखे। कोरोना व भीड़ के मद्देनजर पूजा पंडाल समेत प्रमुख चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती बनी हुई थी।
डांडिया गरबा में झूमे लोग
महादेवा रोड स्थित कलावती मैरेज हॉल में बुधवार को गरबा डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया। कोरियोग्राफर संजू मौर्य के निर्देशन में गरबा डांडिया नृत्य हुआ। कलावती मैरेज हाउस में आयोजित कार्यक्रम स्टार हाइपर डांस स्टूडियो के तत्वावधान में आयोजित किया गया था। रिचा, दक्षिता, सलोनी, प्रिया, रिमी, रागिनी, साक्षी, नंदनी, रिचा, सालू, रोशनी, ज्योत्सना, ज्योति, अनन्या, सलोनी, लाडो, अंजू, यीशु, कशिश व मुस्कान ने अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। प्रतिभागियों ने अपनी बेहतरीन डांडिया से गुजरात व मुम्बई के गरबा नृत्य को जीवंत कर दिया। मौके पर सुनील अरोड़ा, चित्रकार रजनीश कुमार, दीपक, अभिषेक, बीके श्रीवास्तव व जूही थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…