परवेज अख्तर/सिवान: उच्च न्यायालय पटना के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सह सिविल कोर्ट सिवान के निरीक्षी न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुनील कुमार पनवार ने शनिवार को सिविल कोर्ट सिवान परिसर में कार्यरत सभी न्यायालयों का निरीक्षण किया। इस क्रम में न्यायाधीश न्यायमूर्ति ने जेजे बोर्ड सहित मंडल कारा की कानून व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। प्रातः 10:30 नदी तट पर स्थित सिविल कोर्ट परिसर में न्यायमूर्ति ने प्रत्येक कार्यालय कक्ष एवं सभी कोर्ट रूम में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर न्यायालय कार्यों में हो रहे प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर उनकी उपस्थिति में नई बिल्डिंग में दो मंजिला शौचालय भवन का भी उद्घाटन किया गया।
न्यायालय सूत्रों की माने तो एक सप्ताह पूर्व उच्च न्यायालय से निगरानी टीम आई हुई थी और उनके रिपोर्ट के आधार पर न्यायाधीश न्यायमूर्ति ने सिविल कोर्ट का निरीक्षण किया। उनके साथ जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार मल्लिक लगातार साथ में उपस्थित रहकर निरीक्षण में सहयोग दिया। न्यायालीय कार्यवाही के समापन के पश्चात संध्या करीब 4:30 बजे नई बिल्डिंग जी 5 सिवान सभाकक्ष में निरीक्षण न्यायाधीश न्यायमूर्ति ने सभी न्यायाधीशों के साथ बैठक की। बैठक में जिला प्रशासन की ओर से भी प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय, पुलिस कप्तान एवं अन्य वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…