परवेज अख्तर/सिवान:-बुधवार को दिन चढ़ने के साथ ही भवानी मोड़ गोलियों की आवाज से गूंज उठा. जहां अपराधियों ने एक हार्डवेयर व्यवसायी को गोली मारकर घायल कर दिया. हाथ में गोली मारने के बाद अपराधी बाइक से सीवान की तरफ असहला लहराते हुए भाग निकले. आनन फानन में व्यवसायी को लोग स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. गोली व्यवसायी के दाहिये हाथ में लगी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जसौली चीनी मिल व मोहम्मदपुर मोड़ पर सघन वाहन जांच अभियान शुरू कर दिया. इस दौरान दर्जनों गाड़ियों को पकड़ा गया. थानाध्यक्ष रीतेश कुमार मंडल ने बताया कि एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
विदित हो कि प्रतिदिन की भांति बुधवार को थाना क्षेत्र के भवानी मोड़ पर सिंह इंटरप्राइजेज के मालिक हाईवेयर दुकानदार 55 वर्षीय नागेंद्र सिंह दुकान खोलकर बैठे थे. बताया जाता है कि तकरीबन 11 बजे बाइक पर सवार दो अपराधी आये. बाइक दूर खड़ी कर एक अपराधी दुकान में गया और नागेंद्र सिंह से चापाकल के खरीदारी की बात कही. इसके बाद जैसे ही नागेंद्र सिंह चापाकल दिखाने के लिये झुके, अपराधी ने उनपर पिस्टल तान दी. बताया जाता है कि बचाव में दुकानदार कुछ बोलना चाहे अपराधी ने फायर कर दिया. शुक्र रहा कि गोली नागेंद्र सिंह के दाहिने हाथ में लगी. गोली मारने के बाद अपराधी अपने साथी के साथ दूर खड़ी अपाची बाइक से सीवान की तरफ भाग निकले.
आवाज सुनकर आसपास के लोग उस भागे. घायल व्यवसायी नागेंद्र सिंह को परिजन सहित अन्य लोग पचरुखी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. जहां घायल व्यवसायी का प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. वहीं घायल व्यवसायी ने अपराधियों को पहचानने से इंकार कर दिया. घायल व्यवसायी मूल रूप से जसौली रदल गांव के रहने वाले है. वे तकरीबन 25 वर्षों से भवानी मोड़ पर अपना मकान बनाकर रहते है. उसी मकान में उन्होंने सिंह इंटरप्राइजेज के नाम से बालू, छड़, गिट्टी व सीमेंट सहित हार्डवेयर की दुकान खोल रखी है. इधर जदयू के प्रखंड युवाध्यक्ष महावीर प्रसाद ने पुलिस से व्यवसायियों की सुरक्षा सहित अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…