सिवान : सीवान से बड़ी खबर सामने आ रही है। सीवान के एक क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे व्यक्ति की मौत के बाद हड़कंप मच गया है। देर रात उसकी मौत के क्वारेंटाइन सेंटर के लोग दहशत में हैं।
बताया जा रहा है कि जिले के भिठौली क्वारंटाइन सेंटर में अचानक देर रात 50 साल के शख्स की तबीयत अचानक बिगड़ गयी। इसके बाद आनन-फानन में उसे शहर के डी-इल्लू होटल लाया गया। जहां उसकी मौत हो गयी। शख्स की मौत के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक मृतक का स्वैब जांच के लिए भेजा जा रहा है। हालांकि इस मामले में प्रशासन की ओर से अभी कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गयी है।
सीवान में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को सीवान से चार लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 38 हो गई। जिले के 4 नए कोरोना संक्रमितों में से भागवनपुर हाट के 3 और बसंतपुर की एक महिला मरीज शामिल है। हालांकि राहत की बात ये है कि जिले में अबतक मिले 38 मरीजों में से 32 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं।
सीवान से जिन चार लोगों की रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई है, उनके सीधे संपर्क में आने वाले लोगों की प्रशासन ने तलाश शुरू कर दी है। सभी को संबंधित क्वारेंटाइन सेंटर में सेल्फ आइसोलेट कर लेने के लिए कहा गया है। अब सभी के सैंपल लिए जाएंगे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…